Tejas khabar

अभिनेत्रियों ने भी औरैया सड़क हादसे पर जताया दुख

PHOTO BY-TEJAS KHAN

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में शनिवार को सुबह सड़क हादसे में 26 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। जिसने भी इस दुर्घटना के बारे में सुना उसका दिल दहल उठा। हादसे में घायल 36 अन्य मजदूरों का इलाज चल रहा है। आपको बता दें दिल्ली से आए कुछ प्रवासी मजदूर हाईवे किनारे ढाबे पर चाय पीने के लिए रुके थे। तभी राजस्थान से आने वाले दूसरे ट्रक ने डीसीएम में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें मौके पर ही 24 लोगों की मौत हो गई थी। दो अन्य लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे मरने वालों का आंकड़ा 26 हो गया है। घटना के बाद मानो पूरे देश में आलोचनाओं का दौर चल पड़ा। इस हादसे पर राजनीतिक पार्टियों के साथ साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी दुख जताया है। हादसे पर बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत और स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है।

यह भी देखें…ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर बने बाहुबली, वीडियो देख हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

मल्लिका शेरावत ने इस हादसे को भयानक और दुखद बताते हुए एक ट्वीट किया है। अभिनेत्री ने अपने इस ट्वीट में लिखा है, ‘औरैया में हुए ट्रक हादसे की वजह से 24 मजदूरों की जान जाने की खबर से परेशान हूं। ये भयानक और दुखद है। हालांकि जब मल्लिका शेरावत ने ट्वीट किया था तब मृतकों का आंकड़ा 24 ही था लेकिन इलाज के दौरान दो अन्य और लोगों की जान चली गई ऐसे में यह आंकड़ा 26 हो गया है।

वही अपने आंदोलन रवैये की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर औरैया हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, ‘एक और भयावह प्रवासी त्रासदी! यह देश गरीबों के लिए नहीं है!

यह भी देखें… औरैया में डीसीएम से टकराकर ट्राला पलटा, 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत

पीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये का एलान

हालांकि सड़क दुर्घटना में मारे गए प्रवासी मजदूरों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की राशि देने को भी मंजूरी दी।

Exit mobile version