Tejas khabar

हॉर्न ओके प्लीज के फेसबुक पेज पर लाइव जुड़ेगीं बॉलीवुड एक्टर स्नेहा सिंह सिसोदिया

Bollywood actor Sneha Singh Sisodia will join Live on the Facebook page of Horn Ok Please

औरैया: जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर से संचालित पेज हॉर्न ओके प्लीज पर 17 सितंबर को रात 8 बजे बॉलीवुड अभिनेत्री, नेशनल बास्केट बाल नेशनल प्‍लेयर और मैराथन रनर स्‍नेहा सिंह सिसोदिया जुड़ रही है । वे अपने हुनर से अपनी अलग पहचान रखती हैं, वे बॉलीवुड के साथ दक्षिण भारतीय फिल्‍मों में सक्रिय हैं तो टीवी सीरियल में भी। वैसे वे वास्तव में लगातार एक्शन में रहती हैं। फोन पर उन्होंने बताया कि वे कई अभियानों का हिस्‍सा बन चुकी हैं। वे बेटी बचाओ मुहिम में सक्रिय हैं और देश के कई शहरों में जागरूकता अभियान चला रही हैं।

यह भी देखें…औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,फांसी पर लटका मिला शव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसक स्‍नेहा सिंह ” 50 दिन – 50 शहर” में ” नमो अगेन” के लिए भी प्रचार अभियान का अहम हिस्‍सा रह चुकी हैं। स्‍नेहा सिंह ने बातचीत में बताया मैं नेशनल एथलीट होने के साथ ही बास्केटबॉल की नेशनल प्‍लेअर रही हूं। सोनी चैनल के सीआईडी, सावधान इंडिया और क्राइम पेट्रोल जैसे टॉप सीरियल्‍स में वे रोल्स निभा चुकी हैं। वहीं विद्या सीरियल में लीड निगेटिव रोल और खाकी-एक वचन में लीड रोल कर चुकी हैं।

यह भी देखें…जानिए बुधवार को औरैया में कहां-कहां मिले कोरोना पॉजिटिव

वो फेसबुक लाइव में अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करेगी वो टीम में सदस्य देवेश सावित्री देवी राजपूत , अभय दुबे , सौरभ जायसवाल , दिलीप पाल , शुभम सिंह ,योगेंद्र सिंह राजपूत , विवेक सिंह , श्रेयशी श्रीवास्तव आदि से जुड़ी है ।

Exit mobile version