मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ के टीजर से प्रभावित हुये हैं और उन्होंने कंगना रनौत की तारीफ की है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया है। अनुपम खेर ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बेहद ही खास अंदाज में कंगना की तारीफ की है।
यह भी देखें: फिल्म निर्देशित करना चाहते हैं रणबीर कपूर
यह भी देखें: गुजराती फिल्म में डेब्यू करेंगे अमिताभ बच्चन
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम से ‘इमरजेंसी’ का टीजर शेयर करते हुए लिखा, डियर कंगना, इमरजेंसी का टीजर क्या शानदार है! आप वास्तव में असाधारण और प्रतिभाशाली हैं! मेरे दादाजी कहते थे, बहते दरिया को कोई नहीं रोक सकता!जय हो! गौरतलब है कि कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ को निर्देशित करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करेंगी। यह फिल्म 1975 में लगे आपातकाल की कहानी को छुएगी। 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगायी थी। यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होने वाली है।