- दिबियापुर से सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गए थे 35 वर्षीय डाकघर अभिकर्ता
- फफूंद पाता रेलवे स्टेशन के बीच कन्हों के निकट मिला शव
औरैया। पांच दिन पूर्व लापता हुए डाकघर अभिकर्ता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार सुबह फफूंद व पाता रेलवे स्टेशन के बीच कन्हों बंबा के निकट रेल पटरी के किनारे पड़ा मिला। दिबियापुर के मोहल्ला कैलाश बाग निवासी डाकघर बचत अभिकर्ता मनोज कुमार दुबे (35) सोमवार सुबह करीब 10 बजे अपनी बाइक लेकर घर से निकले थे। वापस न लौटने पर पिता ने दिबियापुर थाने में अभिकर्ता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
यह भी देखें : भगवान को खुश करने के लिए यजमानों से धोखाधड़ी, अनुष्ठान कराया और थमा दिए साढ़े पांच लाख के नकली नोट
पुलिस खोजबीन में लगी हुई थी,इस बीच शुक्रवार सुबह अभिकर्ता का शव क्षेत्र के कन्नौ गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक का फोन भी पास ही पड़ा मिला, पास ही अभिकर्ता की बाइक व हेलमेट भी रखा था। थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। अभिकर्ता का शव मिलने की खबर पर घर में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे, घटना को लेकर दिबियापुर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
यह भी देखें : औरैया में पांच पुलिसकर्मी समेत 23 और कोरोना पाॅजिटिव मिले, 2072 की आनी रिपोर्ट