इटावा: जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र के कस्बा बसरेहर में स्थापित जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज के एक चौकीदार का शव कॉलेज परिसर में ही बरगद के पेड़ पर फांसी पर झूलता मिला। घटना से चौकीदार के परिवार में हड़कंप मच गया। चौकीदार महेश चंद्र शर्मा पुत्र बूंदी लाल शर्मा निवासी अयारा लोहिया थाना बसरेहर का शव मंगलवार सुबह कॉलेज ग्राउंड में खड़े बरगद के पेड़ पर साड़ी से बने फंदे पर लटकता मिला। घटना की जानकारी उस समय हुई , जब सफाई कर्मी साफ सफाई के लिए सुबह कालेज पहुंचा तो गेट बंद था। उसने कई बार गेट खटखटाया फिर भी गेट नहीं खुला इस पर सफाई कर्मी ने चौकीदार के कस्वा में बने घर पर जाकर बताया तो मौके पर चौकीदार का पुत्र प्रदीप पहुंचा और गेट फांद कर अंदर पहुंचा तो अंदर बरगद के पेड़ पर मां की साड़ी से बने फंदे पर उसके पिता शव झूल रहा था।
यह भी देखें…रामदुलारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयमें हुआ पोषण माह कार्यक्रम
घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते घटनास्थल पर सैकड़ों लोग एकत्र हो गए। जानकारी पर पुलिस व जिला मुख्यालय से फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताया जाता है कि गृह कलह के कारण चौकीदार ने आत्महत्या की है।मृतक के पुत्र ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात में कालेज की चौकीदारी करते समय पिता व मां एक साथ ही कालेज में रहते थे ,पर सोमवार को वो अकेले ही कालेज चले आए और सुबह ये घटना हो गई ।