फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के जसराना क्षेत्र में खडीत नहर में रविवार को डूबे तीन किशोरों के शव मिल गये हैं। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि खड़ीत नहर में रविवार को एटा जिले के रिजोर के गांव घुमरिया के लोग भागवत कथा के बाद कलश विसर्जन करने आए थे। इस दौरान तीन किशोर नहर में डूब गए थे।
यह भी देखें : इटावा में सूदखोर की हत्या
एक किशोर सचिन का शव पुलिस और गोताखोरों ने रविवार देर शाम को बरामद कर लिया था जबकि दो अन्य युवको का पता नहीं चल सका था।
आगरा से आई गोताखोरों की टीम ने सोमवार दोपहर दोनों युवक दिलीप (15) और लव कुमार (17) के शवो को वरामद कर लिया है।