तेजस ख़बर

राजस्थान से अपह्रत दो बच्चों के शव दिल्ली के जंगल मे मिले, तीसरे की तलाश जारी

राजस्थान से अपह्रत दो बच्चों के शव दिल्ली के जंगल मे मिले, तीसरे की तलाश जारी

राजस्थान से अपह्रत दो बच्चों के शव दिल्ली के जंगल मे मिले, तीसरे की तलाश जारी

नई दिल्ली । दिल्ली के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास एक जंगल में दो बच्चों के शव मिलने के बाद मंगलवार को सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चे राजस्थान के रहने वाले हैं। 15 अक्टूबर को राजस्थान के दोनों मृतक बच्चों के अलावा एक और बच्चे का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपित बार-बार बयान बदल रहे हैं। तीसरे बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस बच्चे की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के पास घने जंगल में पुलिस ने राजस्थान से अगवा किए गए बच्चों के शव बरामद किए हैं।

यह भी देखें: लोथल राष्ट्रीय समुद्री धरोहर परियोजना की मंगलवार को समीक्षा करेंगे मोदी

तीनों बच्चों का अपहरण राजस्थान के भिवाड़ी से करीब एक महीने पहले 15 अक्टूबर को किया गया था।  बच्चों की उम्र 13 साल, सात साल और पांच साल की है। इसमें मामले को लेकर थाना भिवाड़ी फेज-3 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दो बच्चों के शव मिलने के बाद राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस तीसरे बच्चे की तलाश में जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है। पांच वर्षीय लापता बच्चे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। आरोपित कुछ भी जानकारी नहीं दे रहे हैं।

यह भी देखें: डीयू प्रो. साईंबाबा हाई कोर्ट से बरी, फैसले पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Exit mobile version