Home » कन्नौज में नाले में मिले मां-बेटी के शव

कन्नौज में नाले में मिले मां-बेटी के शव

by
कन्नौज में नाले में मिले मां-बेटी के शव

कन्नौज । उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के तिर्वा क्षेत्र में सोमवार सुबह एक नाले से विवाहिता और उसकी दुहमुही पुत्री के शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिर्वा कस्बे में आज सुबह इलाहाबाद बैंक के पास मां-बेटी का शव नाले में दिखायी देने पर क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।

यह भी देखें : हैदराबाद में नशीले पदार्थों की तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार

शव की शिनाख्त तिर्वा निवासी प्रांशुल गौतम की पत्नी सुरभि और उसकी तीन महीने की बच्ची के तौर पर की गयी। उन्होने बताया कि मृतका के परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सुरभि की शादी 2018 में तिर्वा के रहने वाले प्रांशुल गौतम के साथ हुई थी। शादी के दौरान दहेज का सामान, बोलेरो गाड़ी और 25 लाख रुपये दिए गए थे। इसके बावजूद ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे और सुरभि को प्रताड़ित करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News