Tejas khabar

कोरोना पर छाया बॉबी देओल का वीडियो, सलमान खान ने भी किया शेयर…

Shadow Bobby Deol's video on Corona, Salman Khan also shared

नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन लगे करीब 40 दिन से ज्यादा का वक़्त हो चुका है। घरों में बैठे बैठे लोग बोर हो जा रहे है। ऐसे बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं तो कुछ इसी माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं। कोरोना वायरस संकट के बीच बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वैसे तो बॉबी देओल सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन उनके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बॉबी देओल ने जो वीडियो शेयर किया है उसका टाइटल है ‘चंद रोज की बात है यारों’. कोरोना महामारी के बीच बने इस वीडियो को लोग तो पसंद कर ही रहे हैं तो वहीं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने भी बॉबी के इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और साथ ही लिखा है, ‘चंद रोज की बात है यारो, जीतेंगे अगर हो सबका साथ।

https://twitter.com/i/status/1257254490463367169

बॉबी देओल के द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में कोरोनावायरस के दौरान हो रही परेशानियों को दिखाया गया है साथ ही पुलिसकर्मियों स्वास्थ्य कर्मियों के काम को भी इस वीडियो में दिखाया गया है। और उनके हौसला अफजाई के लिए इस वीडियो में कुछ चंद लाइनें हैं जो इस प्रकार हैं “अनदेखा दुश्मन आएगा और बीतेगी ये रात, चंद रोज की बात है यारों, चंद रोज की बात, बॉबी के इस वीडियो की यह लाइन आपके टूट रही उम्मीद को जरूर हौंसला देगी.

बॉबी देओल द्वारा शेयर की गई इस वीडियो को लोग खूब सराहना कर रहे हैं और शेयर, कमेंट भी कर रहे। काफी समय से लॉकडाउन लगे होने के कारण लोग घर में बैठे-बैठे परेशान हो गए है। प्रतिदिन बढ़ रहे मरीजों की संख्या ने लोगों के दिलों में खौफ का माहौल बना दिया है। हर किसी के जेहन में यह सवाल है कि यह कब तक चलेगा और आगे क्या होगा। खैर एक दूसरे का साथ होगा तो ये मुश्किल भी जरूर पार हो जाएगी. बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार का ‘तेरी मिट्टी’ गाना भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुकी है और अब इस वीडियो को यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा बार भी देखा जा चुका है.

गौरतलब है कि लॉक डाउन की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। लेकिन बॉलीवुड स्टार समय-समय पर अपने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। सलमान खान ने भी बॉबी देओल की वीडियो को शेयर करते हुए लिखा चंद रोज की बात है यारों जीतेंगे अगर हो सबका साथ।

Exit mobile version