Home » बीएमडब्ल्यू ने लांच की नई मोटरसाइकिल जी 310 आर आर,कीमत 2.85 लाख से शुरू

बीएमडब्ल्यू ने लांच की नई मोटरसाइकिल जी 310 आर आर,कीमत 2.85 लाख से शुरू

by
नई दिल्ली । जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरार्ड ने आज भारतीय बाजार में स्वेदश निर्मित नयी स्पोर्ट मोटरसाइकिल जी 310 आर आर लाँच करने की

नई दिल्ली । जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरार्ड ने आज भारतीय बाजार में स्वेदश निर्मित नयी स्पोर्ट मोटरसाइकिल जी 310 आर आर लाँच करने की

नई दिल्ली । जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरार्ड ने आज भारतीय बाजार में स्वेदश निर्मित नयी स्पोर्ट मोटरसाइकिल जी 310 आर आर लाँच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 2.85 लाख रुपये और 2.99 लाख रुपये है। कंपनी ने एकदम नयी मोटरसाइकिल उतारी है जिसे बीएमडब्ल्यू जी 310 आर आर के साथ ही जी 310 आर और जी 310 जीएस का उत्पादन भी होसुर में टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा किया जा रहा है। नई मोटरसाइकिल कंपनी के डीलरों के यहां पहुंच चुकी है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने इस नयी मोटरसाइकिल को लाँच करते हुये कहा कि 500 सीसी से कम की श्रेणी में स्पोर्ट मोटरसाइकिलों की बढ़ती मांग के मद्देनजर उनका समूह इस श्रेणी में आया है। इसमें रोड सेसिंग बाइक की सभी खुबियां है।

यह भी देखें: दिल्ली में कनॉट प्लेस के रेस्टोरेंट में आग लगी

इस नयी मोटरसाइकिल में 313 सीसी का इलेक्ट्रानिक ईंधन इंजेक्शन वाटर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन है। मात्र 2.9 सेंकेड में यह मोटरसाइकिल 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसमें छह स्पीड गियर बॉक्स है। उन्होंने कहा कि इस मोटरसाइकिल के दो मॉडल अभी पेश किये जा रहे जिसमें जी 310 आर आर की एक्स शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये और जी 310 आर आर स्टाइल स्पोर्ट की कीमत 2.99 लाख रुपये है। उन्होंने कहा कि बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइंनेशियल सर्विसेस इसके लिए वित्त पोषण करेंगी जिसमें कम से कम डाउनपेंमेट और मासिक न्यूनतम किश्त 3999 रुपये होगी। इसके साथ ही बीमा और एसोसरीज के लिए वित्त पोषण की व्यवस्था की गयी है। इन मोटरसाइकिलों पर तीन वर्ष का असीमित वारंटी मिलेगी जिसे चार या पांच वर्षाें के लिए बढ़ाया जा सकता है।

यह भी देखें: एमएक्स प्लेयर ने वेब सीरीज आश्रम के लिए जीता ‘दादासाहेब फाल्के एक्सीलेंस अवार्ड्स 2022

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News