नई दिल्ली।घरेलू इलेक्ट्रािॅनिक उपकरण बनाने वाली प्रमुख कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड ने बुधवार को भारतीय बाजार में मेक इन इंडिया किफायती रूम एसी की नयी रेंज पेश करने की घोषणा की। कंपनी के प्रबंध निदेशक बी तियागरंजन ने यहां इस नई रेंज को लांच करते हुए कहा कि इस किफायती रेंज के साथ ही फ्लैगशिप प्रीमियम रेंज भी शामिल है। कंपनी ने हर ग्राहक वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए इंवर्टर , फिक्स्ड स्पीड और विंडो एसी जैसे अलग अलग मॉडल में और अलग अलग मूल्य के लगभग 75 मॉडल लांच किए हैं।
यह भी देखें : गेल के फाइनेंस मैनेजर की इटावा में हमसफ़र ट्रेन की चपेट में आने से मौत, ईयरफोन लगाकर ट्रैक कर रहे थे पार
उन्होंने कहा कि नई रेंज की शुरूआती कीमत 29990 रुपये है और नई रेंज में 0.8 टन से लेकर दो टन तक की विभिन्न कूलिंग क्षमता वाले थ्री स्टार, फॉर स्टार और फाइव स्टार इंवर्टर स्प्लिट एसी शामिल है। उन्होंने इन एसी में पर्यावरण के अनुकूल रेफ्रिजरेंट आर 32 का इस्तेमाल किया गया है।
उन्होंने कहा कि ब्लू स्टार आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थक है और उसने अपनी सहायक कंपनी ब्लू स्टार क्लाइमेटटेक लिमिटेड के माध्यम से श्री सिटी में अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र लगाया है। इस संयंत्र में जनवरी 2023 में उत्पादन शुरू हुआ है। कंपनी ने अब तक परियोजना के लिए लगभग 350 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अगले कुछ वर्षाें में कुल 550 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।