Home » दो बूथों पर नहीं बैठे बीएलओ,बूथों पर रहा सन्नाटा

दो बूथों पर नहीं बैठे बीएलओ,बूथों पर रहा सन्नाटा

by
दो बूथों पर नहीं बैठे बीएलओ,बूथों पर रहा सन्नाटा

दिबियापुर। रविवार को मतदान केन्द्रों पर बीएलओ बैठे जहाँ उन्होंने मतदाता सूची में नाम बढ़ाने , हटाने एवं संशोधन सम्बधी प्रपत्र जमा किये । नगर में छह मतदान केन्द्र हैं जहाँ कुल 21 बूथ हैं । तीन मतदान केन्द्र ककराही बाजार स्थित वैदिक इन्टर कालेज, राजकीय बालिका इन्टर कालेज एवं प्राथमिक विद्यालय में हैं जबकि भगवतीगंज में वीजीएम डिग्री कालेज, मिडिल स्कूल तथा प्राथमिक विद्यालय गपकापुर में तीन मतदान केन्द्र हैं। रविवार को अधिकतर बूथों पर सन्नाटा पसरा दिखा इक्का दुक्का लोग ही सम्बंधित मतदान केन्द्र पर पहुॅचे । वहीं मिडिल स्कूल स्थित बूथ संख्या – 111 में कोई बीएलओ नहीं बैठा।

यह भी देखें : दो अलग अलग सड़क हादसों में दो की मौत

बूथ पर पहुंचे बाबा परमहंस नगर निवासी राकेश भूषण चौबे ने बताया कि वह दो दिन से अपनी पुबवधू का वोट बनवाने के लिये परेशान हैं । बूथ पर बैठे अन्य बीएलओ द्वारा पता चला कि मेरे बूथ के बीएलओ ने अभी तक बस्ता ही नहीं उठाया । इसी बूथ पर व्यापारी नेता अजय गुप्ता पैराडाइज भी बेटे का वोट बनवाने पहुंचे लेकिन उन्हें भी बीएलओ की गैर हाजिरी में वापस लौटना पड़ा । उधर गपकापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में बनाये गये बूथ संख्या – 92 के बीएलओ नदारत रहे कई लोग बूथ पर गये लेकिन विद्यालय में ताला लटकने पर मायूस होकर लौटे । इस सम्बध में अधिकांश बीएलओ का कहना है कि दीपावली त्योहार में व्यस्तता के कारण लोग कम आये अभी इस माह 25 – 26 नवम्बर तथा दिसम्बर में 2 व 3 तारीख को अगले बूथ दिवस पर लोगों के आने की उम्मीद है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News