इटावा। भूमिजा फाउंडेशन के रेड डॉट्स अभियान के अन्तर्गत चल रही रक्तदान जागरूकता को लेकर पन्द्रह दिवसीय पद यात्रा बिरारी होते हुए नीरज की धरती इकदिल में समाजसेवी डॉ सुशील सम्राट के संयोजन में रक्तदान विषय पर संवाद हुआ । चौदह दिन में लगभग 69 किलोमीटर पदयात्रा करके इकदिल पहुँचे संस्थापक रवीन्द्र चौहान ने कहा कि रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है। हर सेकंड किसी को रक्त की जरूरत होती है और आप अपने कीमती रक्त का एक छोटा हिस्सा दान करके किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं चूंकि रक्त को बनाया नहीं जा सकता है इसलिए बीमार व्यक्ति को रक्त पाने और चोट या बीमारी से उबरने के लिए दाताओं पर निर्भर रहना होता है।
यह भी देखें : इटावा में अफसरों के सामने उठी मंगलवार साप्ताहिक बन्दी निरस्त किए जाने की मांग
इस यात्रा का उद्देश्य रक्तदान के लिये प्रेरित कर दाता तैयार करना है। समाजसेवी डॉ सुशील सम्राट ने रक्तदान विषय पर कहा कि सुरक्षित रक्त की जरूरत इलाज के दौरान हर चिकित्सालय में होती है। यह मरीज की जान बचाने के लिए महत्वपूर्ण होता है। सभी प्रकार की आपात स्थितियों के दौरान घायलों के इलाज के लिए भी रक्त अहम है । राज्य प्रशिक्षक जय शिव मिश्रा ने कहा आप रक्तदान कर सकते हैं और दूसरों की जान बचा सकते हैं।
यह भी देखें : राजनीति में नहीं आना चाहते थे सपा नेता प्रोफेसर रामगोपाल
ये भी बताते चलें कि खून को प्लाज्मा, लाल रक्त कोशिकाओं और प्लेटलेट जैसे घटकों में तोड़ा जा सकता है। सबसे बड़ी बात रक्तदान करने की यह है कि इनको यदि आप अलग-अलग करेंगे तो देखेंगे कि एक ही रक्तदान करने से तीन लोगों की जानें बचाई जा सकती है। इस अवसर पर सुशील तिवारी, उमेश चन्द्र राठौर, विश्व नाथ राजपूत, कृष्ण आधुनिक, राम नाथ राजपूत, विजय राजपूत आदि उपस्थित थे |