Site icon Tejas khabar

श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक पर ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय का आयोजन शुरू

श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक पर ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय का आयोजन शुरू

श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक पर ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय का आयोजन शुरू

दिबियापुर (औरैया )। वर्तमान सत्र 2023 में विज्ञान संगोष्ठी विषयक ” श्री अन्न एक मूल्यवर्धित पौष्टिक अथवा भ्रान्ति आहार का ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय आयोजन शुक्रवार को नगर के वैदिक इंटर कालेज में शुरू हुआ जिसमे कक्षा 8 से 10 तक के विद्यार्थियों ने अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने वैज्ञानिक चिंतन तथा अनुसन्धान की प्रवृत्ति जाग्रत करने के उद्देश्य से अपना भाषण प्रस्तुत किया।

यह भी देखें : बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

वैदिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा संतोष कुमार शुक्ला (गोष्ठी के नोडल अधिकारी) ने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन ब्लाक के 5 विघालयो के बच्चो ने भाग लिया । वही बताया कि जनपद स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त विजेता बच्चे को मण्डल स्तर के विज्ञान संगोष्ठी में शामिल किया जाएगा। उन्होंने भाग्यनगर ब्लाक के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचायों से अपील की कि अपने अपने विद्यालय से उक्त विषय पर छात्र / छात्राओं को विज्ञान संगोष्ठी में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करते हुए संगोष्ठी सफल बनाएं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा संतोष कुमार शुक्ला,मोहित सिंह, डा अजय,विवेक कुमार,प्रदीप कुमार आदि शिक्षक रहे।

Exit mobile version