तेजस ख़बर

पदोन्नति, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर खंड शिक्षा संघ लखनऊ में देगा एक दिवसीय धरना

पदोन्नति, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर खंड शिक्षा संघ लखनऊ में देगा एक दिवसीय धरना

पदोन्नति, वेतन विसंगति सहित अन्य मांगों को लेकर खंड शिक्षा संघ लखनऊ में देगा एक दिवसीय धरना

मांगो के सम्बंध में अपर मुख्य सचिव को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

औरैया। खंड शिक्षा अधिकारी संघ ने खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय जगदीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारियों की पदोन्नति, वेतन विसंगति आदि मांगें को लेकर प्रमुख अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश यादव को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा समस्त विभागीय कार्यों एवं विभागीय योजनाओं को समय से पूर्व किए जाने के लिए शासन विभाग के मंशा के अनुसार पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से कार्य किया जा रहा है । लेकिन कुछ समय से खंड शिक्षा अधिकारी संवर्ग के विरुद्ध विभिन्न माध्यमों से हतोत्साहित किया जाने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी देखें : रास्ता भटक कर रिहायशी इलाके में पहुंचा राष्ट्रीय पक्षी

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी संवर्ग की वर्षों से लम्बित संवर्गीय समस्याओं यथा पदोन्नति वेतन विसंगति एवं एसीपी आदि मांगों का निस्तारण दीर्घकालिक विभिन्न – लम्बित मांगों का निस्तारण विभाग द्वारा न किये जाने से खण्ड शिक्षा अधिकारियों के मनोबल तथा कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, जिस कारण से कुंठा से गसित हो रहे हैं विभाग, शिक्षा निदेशालय को पूर्व में उक्त समस्याओं के निस्तारण किये जाने हेतु कई बार प्रत्यावेदन दिये जाने के बावजूद समस्याओं का निस्तारण न करके उनके विरूद्ध उत्पीड़ानात्मक कार्यवाही कर हतोत्साहित किया जा रहा है। यही देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संघ उत्तर प्रदेश द्वारा सर्वसम्मति से लम्बित संवर्गीय समस्याओं यथा पदोन्नति वेतन विसंगति एवं एसीपी आदि माँगों का निस्तारण न किये जाने के विरोध में प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सदस्यों की माँग पर दिनांक 17 जुलाई को जनपद लखनऊ में एक दिवसीय सांकेतिक धरना किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। ज्ञापन देने वालों में खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव, दाताराम, अवधेश सोनकर, व दीपक कुमार शामिल रहे।

Exit mobile version