- सहार ब्लाक प्रमुख आकाश सिंह ने कंचौसी में सुनी जन समस्याएं
- कई समस्याओं का मौके पर किया गया निस्तारण
- हर रविवार को सुनी जाएंगी जन समस्याएं
औरेया । कानपुर देहात जिले की नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख सहार ने दर्शन सिह स्मृति महाविद्यालय कंचौसी मे उपस्थिति सैकड़ों की संख्या मे पहुंचे लोगो की समस्याओं को सुना। जिला पंचायत अध्यक्ष नीरज रानी के पति राजेन्द्र सिंह राजू व जनपद औरैया के सहार व्लाक प्रमुख आकाश सिह ऋषि ने बारी- बारी से लोगो की समस्याओं को सुना। कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
यह भी देखें : औरैया में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
जिनमें कुछ पुलिस से सम्बंधित थी, कुछ राजस्व विभाग व पचायतों से सम्बंधित थी। वही उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक रविवार को जनता की समस्याओं को सुना जाएगा । इस मौके पर नारद नायक , विमल गौर, राज किशोर ‘ हरिश्चन्द्र प्रधान पकंज सिह ‘ कुअर सिह ‘ नरसिह यादव ‘ . कमल दुबे ‘प्रमोद अवस्थी सहित सैकडो की संख्या मे लोग उपस्थिति रहे ।
यह भी देखें : गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर ग्रामीण