Tejas khabar

पीएम के कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर ब्लास्ट, जांच जारी

पीएम के कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर ब्लास्ट, जांच जारी
पीएम के कार्यक्रम स्थल से कुछ दूर ब्लास्ट, जांच जारी

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंचायत दिवस के अवसर पर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के सांबा में एक कार्यक्रम के लिए जाने वाले हैं। इस बीच पीएम के कार्यक्रम स्थल से 12 किमी दूर एक गांव के खेल में ब्लास्ट हुआ हुआ है। हालांकि इस ब्लास्ट में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। इस विस्फोट की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा, यह आतंकवाद से संबंधित नहीं लगता है।

यह भी देखें : पुलिस चौकी से चंद कदम दूर खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली चोरी

इसके अलावा फॉरेंसिक टीम भी विस्फोट वाले स्थल पर पहुंची है और मिट्टी का सैंपल लेने के बाद यह पता लगाएगी कि, इसमें कौन सी विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया था। इससे पहले शनिवार को कुलगाम जिले में मिरहमा इलाके में सुरक्षाबलों से आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमे प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो ढेर किए गए थे। उससे पहले गुरुवार को जम्मू के सुंजवां में सीआईएसएफ की बस पर तो आतंकियों ने हमला किया था जिसमे 10 जवान घायल और एक जवान शहीद हो गया था। हालांकि बस पर हुए हमले के आरोपियों को सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। यह दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

यह भी देखें : सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो मोस्ट वांटेड आतंकी ढेर

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35-A हटाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला दौरा है। पीएम की सुरक्षा के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सीमा से लगे गांव पल्ली में भीड़ प्रबंधन के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं, जहां प्रधानमंत्री एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। सभा में मुख्य रूप से जम्मू, कठुआ और सांबा जिले के लोगों के पहुंचने की संभावना है। खुफिया एजेंसियों ने पूरे कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है, खासकर अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा के पास तो परिंदा भी पर नहीं मार सकता। सूत्रों ने बताया कि, जम्मू-कश्मीर पुलिस सीमा सुरक्षा बल के साथ सीमा पर गश्त कर रही है।

Exit mobile version