Tejas khabar

भाजपाइयों ने एमएलसी चुनाव के लिये कसी कमर , किया सघन दौरा

भाजपाइयों ने एमएलसी चुनाव के लिये कसी कमर , किया सघन दौरा
भाजपाइयों ने एमएलसी चुनाव के लिये कसी कमर , किया सघन दौरा

इटावा | भारतीय जनता पार्टी एमएलसी प्रत्याशी उत्तर प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जनपद के जसवंतनगर व भरथना विधानसभा के सैकड़ों गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए बीडीसी प्रधान बस सभासदों से वोट मांगे इसी क्रम में सरसई नावर मैं सैकड़ों बीटीसी में प्रधानों को भगवा गमछा उड़ा कर सम्मानित किया।

यह भी देखें : कश्यप जयंती धूमधाम से मनाई गई

सम्मानित होने वाले बीडीसी में प्रमुख रूप से अरविंद प्रधान डीग कौशल किशोर शकुंतला देवी मस्तराम अजब सिंह रविंद्र दिवाकर कमलेश शाक्य मुखिया ठाकुर सहित तमाम प्रधान बीडीसी उपस्थित रहे।

Exit mobile version