Tejas khabar

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की औरैया एवं दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र की हुई बैठक

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की औरैया एवं दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र की हुई बैठक

बूथो पर फोकस, मंडल व सेक्टर स्तर पर बैठके करने की बनाई गई रणनीति

औरैया। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा अपनी तैयारी में पूरे ताकत से जुट गई है। हर मंडल, सेक्टर पर वोटर्स से संपर्क के साथ बूथ पर फोकस करने के आह्वान के साथ एवम अन्य कार्यकम ,सम्मेलन कराने के लिए भाजपा की सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में औरैया, दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी ,सेक्टर प्रमुख के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव की दृष्टि से कार्य क्षेत्र में लगने की योजना बनाई गई

यह भी देखें : सरकारी नौकरी दिलाने के नाम ठगी करने वाले गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार

दिबियापुर विधानसभा की बैठक का प्रारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, दिबियापुर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र मिश्रा, संयोजक सरनाम सिंह शाक्य , दिबियापुर चेयरमेन राघव मिश्रा ने एवं औरैया विधानसभा क्षेत्र की बैठक का इटावा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी नीरज चतुर्वेदी,लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय ,ओरैया विधानसभा प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया,संयोजक श्री राम मिश्रा ने भारतमाता,पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। बैठक में मंचासीन भाजपा के पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में जीत का अन्तर बढ़ाना है। विधानसभा के सभी बूथों पर अधिक फोकस करना है।

यह भी देखें : जीत की नहीं, लीड की लड़ाई लड़नी होगी: सांसद मेनका

वही आगामी दिनों में मंडल ,सेक्टर ,बूथ,नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते अभियान की रूपरेखा के बारे में बताया गया। सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार घर घर होगा। 10 अप्रैल को इटावा लोकसभा का चुनाव कार्यालय इटावा में क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल की उपस्थिति में खोला जायेगा। इसके बाद मंडल स्तर पर आगामी 11 ,12 अप्रैल को अपेक्षित श्रेणी के साथ बैठके होगी इसके बाद सेक्टर स्तर पर बैठकें आयोजित करने का आवाहन किया गया।

यह भी देखें : मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला: बीएल वर्मा

केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला महामंत्री कौशल राजपूत,जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय,जिला महामंत्री कुलदीप दुबे,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान ,अजीतमल चेयरमैन प्रतिनिधि अखिलेश चक, पूर्व चेयरमैन रानी पोरवाल,जिला उपाध्याक्ष यशवीर सिकरवार,जिला मंत्री राहुल गुप्ता ,चंद्र कांति मिश्रा,प्रेम गुप्ता,सौरभ राजपूत सहित सभी मंडल अध्यक्ष ,मंडल प्रभारी मौजूद रहे।

औरैया। दिबियापुर विधानसभा से बसपा से चुनाव लड़ चुके लाल दुबे, सपा छोड़कर भाजपा में आए जिला पंचायत सदस्य रवि त्यागी का भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों ने पार्टी का पट्टिका डालकर एवं मालार्पण कर स्वागत कर पार्टी में काम करने के ज़रूरी टिप्स दिए।

Exit mobile version