दिबियापुर (एसएनवी)। मंगलवार को फफूंद रेलवे स्टेशन पर दिल्ली से ट्रेन से आये भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय विनायक जोशी का भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने पगड़ी पहनाकर व शालार्पण व मालार्पण कर जोरदार स्वागत किया । पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने सभी से परिचय प्राप्त कर व हालचाल जान कुछ देर रुककर औरैयाके लिए रवाना हो गए जहां वे गांव तिलकपुर में एक निजी कार्यकम में भाग लेने के लिए आये थे ।पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ से कहा कि वे आगामी नगर निकाय चुनाव में जिले से ज्यादा से ज्यादा नगरों में भाजपा से जो भी प्रत्याशी उतारा जाय उसे
यह भी देखें: वैदिक विज्ञानी खोज प्रतियोगिता का पहला आयोजन 31 अक्टूबर को होगा
जिताने के लिए सभी एकजुट होकर अभी से मेहनत करने में लग जाय । स्वागत करने वालो में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला,भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय,जिला मंत्री विशाल शुक्ला,भाजपा के पूर्व जिला महामज्ञी सर्वेश कठेरिया,पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विजय सविता,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कन्हैया पांडेय, राजा ठाकुर,मिक्की दुबे,श्री राम सेना के जिलाध्यक्ष आशीष दुबे ,श्रद्धा चौहान क्षेत्रीय सदस्य महिला मोर्चा आदि है ।