औरैया। शुक्रवार को श्रंगारिक गेस्ट हाउस बिधूना में भाजपा द्वारा बिधूना विधानसभा की बूथ प्रबंधन की कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी बॉर्डर ने बताया कि बूथसशक्तिकरण को लेकर संगठन ने अल्पकालीन विस्तारक हर शक्ति केंद्र पर बनाए हैं ये विस्तारक सिर्फ 10 दिनों के लिए हैं तथा अपने अपने शक्तिकेंद्र पर विस्तार की योजना को क्रियान्वित करना है उन्होंने आगे कहा की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमेशा जन आंदोलन का कार्य किया है |
यह भी देखें : सांड की सफाईकर्मी से अदावत बनी चर्चा का विषय
जैसे रामजन्म भूमि में मंदिर बनवाने के लिऐ धन एकत्रित करने के राष्ट्र भर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जी जान से लग गए और भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है की भारत का विश्व में गौरव बना रहे। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी दूरदर्शी सोच के साथ काम कर रहे हैं तथा उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर बताया कि बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए कई प्रकार के बिंदुओं पर कार्य करेगी।प्रत्येक बूथ पर 11 कार्यकर्ताओं की बूथ समिति बनाना, प्रत्येक मतदाता सूची के प्रत्येक पृष्ठ के लिए पन्ना प्रमुख बनाना, बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों की सरल एप में डालना, प्रत्येक बूथ का व्हाट्सएप ग्रुप बनाना और मन की बात सुनने एवं दिए गए लिंक पर मन की बात कार्यक्रम के फोटो अपलोड करना है।
यह भी देखें: जालौन में दबोचे गए दो अंतर्राज्यीय साइबर ठग भाई, दो लाख नकद बरामद
11 सदस्यीय बूथ समिति में बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री के अलावा 8 सदस्य होंगे।डाटा प्रबंधन टीम 78200-78200 पर मिस्ड कॉल कराएगी, सरल एप डाउनलोड कराकर बूथ समिति, पन्ना प्रमुख, लाभार्थी, वरिष्ठ कार्यकर्ता का प्रोफाइल तैयार करेगी। इससे पूर्व भाजपा के जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर ने कहा कि प्रत्येक सेक्टर में देश के महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति भी जनपतिनिधि ,पदाधिकारी वितरित कर करेंगे और बूथ के कार्यकर्ता को उसे घर घर बताना है। कार्यशाला का शुभारंभ सभी मंचासीन लोगो ने दीनदयाल उपाध्याय एवम श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया।
यह भी देखें : औरैया के बेला क्षेत्र में पेड़ पर लटका मिला तिर्वा में तैनात शिक्षक का शव
इस मौके पर रिया शाक्य पूर्व प्रत्यासी बिधूना , कौशल राजपूत जिला महामंत्री, धीरेंद्र गौर जिला महामंत्री,भुवन प्रकाश गुप्ता जिला महामंत्री , डा सुवेंद्र गौर मंडल प्रभारी बिधूना ,आशीष वर्मा मंडल अध्यक्ष बिधूना , कुनाल तिवारी जिला संयोजक आई टी विभाग औरैया , हरी नारायण तिवारी मंडल अध्यक्ष एरवाकटरा , अशोक दोहरे मंडल अध्यक्ष सहार , बिमलेंद्र सेंगर मंडल अध्यक्ष बिधूना देहात , राजेश राजपूत मंडल अध्यक्ष सहायल सहित लाल सिंह व पार्टी के बूथ अध्यक्ष,शक्तिकेंद प्रभारी मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।