Home » लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की औरैया एवं दिबियापुर विधान सभा की बैठक सम्पन्न

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की औरैया एवं दिबियापुर विधान सभा की बैठक सम्पन्न

by
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की औरैया एवं दिबियापुर विधान सभा की बैठक सम्पन्न

कार्यकर्ताओं को दिया गया जीत का मंत्र

औरैया। लोकसभा चुनाव के आगाज होते ही भाजपा की गतिविधियों में बहुत तेजी आ गई है। उत्साह से लवरेज कार्यकर्ता चुनाव को लेकर अथक मेहनत कर रहे है। ऐसे में शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिये जाने वाले कार्य को दिन-रात एक कर सम्पादित करते दिखते हैं। भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर पर सम्पन्न हुयी बैठक का प्रारम्भ पं० दीनदयाल जी व श्यामा चरण मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण के साथ हुआ। बैठक में औरैया विधान सभा प्रभारी / प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा मोर्चा शिववीर सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव के लिए अधिक समय नहीं बचा है, अपने यहाँ चतुर्थ चरण में 13 मई को निर्वाचन होना है, अर्थात आपके पास 45 दिन ही है और यह सम्पूर्ण समय आपको पूर्ण समर्पण के साथ संगठन को देना है। उन्होंने कार्यकर्ता के कार्यों की समीक्षा की एवं पन्ना प्रमुख की भूमिका पर प्रकाश डालते हुये लाभार्थी सम्पर्क अभियान में और अधिक तेजी लाने को कहा।

यह भी देखें : फिरोजाबाद में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

जिला प्रभारी आनन्द सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये कहा कि जो सेनायें शाम को पसीना नहीं बहाती है उन्हें खून बहाने की आवश्यकता पड़ती है। आप सभी ने चुनाव में प्राण-प्रण से जुटे हुये है, किन्तु स्मरण रहे कि अब आप सभी को जो भी दायित्व दिये जा रहे उन समस्त को आप लिपिबद्ध भी करते चले। उन्होंने बताया कि आगे सोशल मीडिया का कार्यक्रम होना है। आप सभी अभी से तैयारी करते चले। उन्होनें उपस्थित कार्यकर्ताओं को बताया कि आप सभी को किसी प्रकार सोशल मीडिया का उपयोग करना हैं। उन्होंने बताया कि आप सभी को अपने-अपने शक्ति केन्द्र में सक्रिय रहना होगा क्योंकि अगले चरण में चुनाव का केन्द्र बिन्दु शक्ति केन्द्र रहेगा। जिला प्रभारी ने आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा बताते हुये कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस है जिसमे आप सभी को बूथ समिति की बैठक करनी है और घर-घर सम्पर्क कर प्रत्येक घर में पत्रक पहुँचाना है।

यह भी देखें : ताजमहल विवाद फिर कठघरे में, इमारत के बाबर के समय के होने का दावा

आप सभी को 9 अप्रैल को वर्ष प्रतिपदा का कार्यक्रम रखना है। 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता दिवस अपने-अपने बूथ पर मनाना है। उन्होंने 17 अप्रैल को रामनवमी को प्रत्येक मन्दिर पर जाकर मनाने के लिए कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नारा देते हुये कहा कि आप लोग सभी को बतायें कि ‘जाके प्रिय न राम वैदेही, ताको वोट कदापि न देही’ और ‘दो बॉते मत जाना भूल, राम मन्दिर और कमल का फूल। श्री आनन्द जी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुये कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेण्डा नहीं इसलिए पूरे विपक्ष ने ठगबन्धन करते हुये सिर्फ और सिर्फ मोदी रोको एजेण्डा छेड़ रखा है।
सांसद डा रामशंकर कठेरिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने अब कि बार 400 पार की घोषणा की है तो आप सभी को अधिक मेहनत कर इस लक्ष्य को हासिल कर प्रभू श्री राम के श्री चरणों में समर्पित करना है। आप सभी विश्वास रखिये कि पिछले चुनाव में इटावा लोकसभा में भाजपा को कुल पड़े मतों का 51 प्रतिशत अर्थात 5,22,000 वोट मिले थे और इस बार निश्चित रूप से आप सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लायेगी और इस बार एक लाख वोट अधिक प्राप्त होगें जब कि जीत का अन्तर तीन लाख से अधिक रहेगा।

यह भी देखें : ग्रामीण क्षेत्रों से भी गायब होने लगा फ़ाग गायन का चलन

आप सभी को इस बार वोट प्रतिशत बढ़ाने पर चिन्तन करना होगा। हॉलाकि लोकतंत्र में मतदाता जागरूक है, फिर भी आप लोगों को सभी मतदाताओं से सम्पर्क करना है। साथ आप ‘की’ वोटर पर फोकस रखें और प्रमुखता के साथ उन्हें अपने फेवर में करें। साथ ही आप सभी बैड एलीमेन्ट चिन्हित करें। उन्होनें कहा कि संगठनात्मक संरचना के आधार पर लोकसभा में कुल 24 मण्डल है और हम प्रत्येक मण्डल में प्रवास करेगें। इस समय पूरे देश में महौल बना हुआ है आप सभी को इस माहौल का लाभ उठाना हैं अंत में भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी के अथक मेहनत से भाजपा का परचम लहरा रहा है। अब शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर पूरे देश को भगवामय करने के लिए आप को और अधिक ऊर्जा से लगना होगा।

हॉलाकि आप सभी 2022 से लोकसभा के चुनाव की तैयारी में लग गये थे, और बिना थके, बिना रूके इस चुनाव में उत्साह से लगे हुये है। माहौल भी आपके अनुकूल बन गया है किन्तु आप अन्तिम समय में कोई कसर इसलिए न छोड़ दें कि हमने पूरा माहौल बना लिया हैं। उन्होंने सभी उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधान सभा सह प्रभारी बाबा बालकदास, वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप दुबे,जिला महामंत्री शिवसिंह भारती, मंडल प्रभारी ऋषि पांडेय ,औरैया विधान सभा विस्तारक कुलदीप गुप्ता,कमलेश अवस्थी, आशाराम राजपूत,दीक्षांत गुप्ता,राहुल गुप्ता,सोनू सोनी सहित एक सैकडा से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे। वही दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र की संचालन समिति,मंडल अध्यक्ष की भी बैठक हुई जिसमें उपरोक्त के अलावा पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, दिबियापुर विधानसभा प्रभारी महेन्द्र मिश्रा, संयोजक सरनाम शाक्य,जिला महामंत्री कौशल राजपूत, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News