Home » भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने बनाई कार्य योजना

भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने बनाई कार्य योजना

by
भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने बनाई  कार्य योजना
भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर भाजपाइयों ने बनाई कार्य योजना

औरैया । भाजपा की जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आहूत की गयी, जहाँ कार्य योजना को अन्तिम रुप दिया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक में जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी भी उपस्थित रहे। भाजपा की जन विश्वास यात्रा के जिला संयोजक राजकुमार दुबे एवं बैठक का संचालन जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने किया । वही जन विश्वास यात्रा के सह संयोजक सुनील तिवारी एवं पवन प्रताप सिंह सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए यात्रा के दरमियान सभा प्रभारी, स्वागत प्रभारी सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी।

यह भी देखें : दिव्यांगों के युद्धस्तर पर बन बनाये जा रहे यूडीआईडी कार्ड

वही बताया कि यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जायेगा। इस यात्रा में एक लाख से अधिक लोग यात्रा एवं जन सभाओं में प्रतिभाग करेंगे। भाजपा की. यह जन विश्वास यात्रा झाँसी से जालौन जिला होते हुए 26 दिसम्बर को कुठौन्द के रास्ते से औरैया जनपद में प्रवेश करेगी। औरैया में विशाल जनसभा का आयोजन होगा। जिसमें शीर्ष नेतृत्व का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यह यात्रा औरैया की विधूना विधानसभा होते हुए इटावा के लिए प्रस्थान करेगी। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा द्वारा दी गयी है।

यह भी देखें : कमिश्नर डॉ० राजशेखर एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कानपुर देहात

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News