- डबल इंजन की सरकार है, निकाय चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बना दीजिए
- कमल खिलाने की जिम्मेदारी आपकी, विकास की जिम्मेदारी हमारी
औरैया | अजीतमल निकाय चुनाव के लिए सिर्फ सात दिन का समय बचा है। भाजपा कार्यकर्ता सभी कामकाज छोड़कर भाजपा प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जी जान से जुट जाएं। यह डबल इंजन की सरकार है। निकाय चुनाव में कमल खिलाकर इसे ट्रिपल इंजन की सरकार बना दीजिए। चुनाव में कमल खिलाने की जिम्मेदारी आपकी,,, विकास की जिम्मेदारी हमारी।
यह भी देखें : जामिया समादिया में एक दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
उक्त बातें सपा, बसपा को निशाना बनाते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कही। उन्होंने कहा की ये सरकारें जातिवाद, परिवारवाद, और अपने लिए कार्य करतीं रहीं। भाजपा सरकार सबके विकास के लिए कार्य कर रही है। सपा, बसपा, कांग्रेस आदि की सरकारें लूटने, मारपीट करने, आदि का काम करती रहीं । ये सरकारें लूटेंगी, मारेंगी, कानून व्यवस्था को भंग कर देंगी। इसलिए एक एक वोट को भाजपा में डलवाकर हमे ट्रिपल इंजन वाली सरकार का कमल का फूल खिलाना है। यदि आप वोट डालने नहीं जाओगे तो गलत आदमी जीत सकता है। इसलिए सारे काम छोड़कर वोट डालने जरूर जाएं। और कमल को वोट देकर ऐतिहासिक विजय दिलाएं।
यह भी देखें : मन की बात कार्यक्रम में स्थान पाने वाले जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद को किया गया सम्मानित
वहीं उन्होंने प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि जो भाजपा से किनारा करके निर्दलीय या अन्य तरीकों से चुनाव मैदान में उतरे हैं , उनके खिलाफ पार्टी की नीतियों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने बताया कि सौ में से साठ प्रतिशत तो हमारा (भाजपा) का है ही। बाकी में भी भाजपा की हिस्सेदारी है। क्योंकि भाजपा सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं से पूरे प्रदेश और देश की प्रत्येक जनता को समान रूप से लाभ दिलाया गया है। उन्होंने अपील की कि जनपद की नगरपालिका व नगर पंचायत हेतु अध्यक्ष पदों सहित पार्षद के पदों पर उतरे भाजपा प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिलाने का कार्य करना है। जीत के बाद पुनः आपके जनपद में आकर के विकास की गंगा बहायेंगें।
यह भी देखें : यूपी में अभी बरसेंगे बदरा,ओलावृष्टि के भी आसार
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी आशा चक, रिचा राजपूत, जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्र, सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडेय, प्रदेश मंत्री भाजयुमो सौरभ भूषण शर्मा, चुनाव प्रभारी श्रीकांत पाठक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर, पूर्व चेयरमैन रानी पोरवाल, आशाराम राजपूत, यशवीर सिकरवार, मनोरमा, गीता गुप्ता आदि मौजूद रहे।
सुरक्षा व्यवस्था रही चक चौबंद
बुधवार को सुबह से ही अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर सिंह कुशवाहा, उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, तहसीलदार हरिश्चंद्र, नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा ,सदर सीओ प्रदीप कुमार, विधूना सीओ महेंद्र प्रताप सिंह, अजीतमल सीओ भरत पासवान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्र, अछल्दा ,दिबियापुर विधूना कोतवाली प्रभारी आदि बाबरपुर कस्बा स्थित उपमंडी समिति में बनाए हेलीपेड के आसपास से लेकर जनसभा स्थल त्रिवेदी गेस्ट हाउस तक पैनी नजरों से सुरक्षा व्यवस्था में जुटे रहे। वहीं डीएम पी सी श्रीवास्तव, एस पी चारू निगम ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था परखी।