Tejas khabar

हर बूथ पर वोट बढ़ाने का कार्य करे भाजपा कार्यकर्ता _ नरेंद्र सिंह राजपूत

हर बूथ पर वोट बढ़ाने का कार्य करे भाजपा कार्यकर्ता _ नरेंद्र सिंह राजपूत

औरैया । वोटर चेतना महाअभियान के जिला प्रवासी एवं कन्नौज जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने जिले के प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को दिबियापुर एवं बिधूना विधानसभा की अलग अलग बैठक ली। जिसमे तय हुआ कि वोटर चेतना महाभियान में सभी बूथों तक एक-एक कार्यकर्ता को पहुंचना है। मन की बात को लेकर कहा की सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर पर आम जनमानस के साथ मन की बात को सुने और वोटर सूची को पढ़े जो वोटरलिस्ट में छूटे नाम को फार्म भरवाकर बीएलओ को दे । उन्होंने कहा कि वोटर चेतना महाभियान के अन्तर्गत सभी बूथ पर वोट बढ़वाने का कार्य करना है। सभी लोग जिम्मेदारी के साथ वोटर चेतना महाअभियान में अधिक से अधिक वोटों को बढ़वाने का कार्य करे।

यह भी देखें : दिनदहाड़े पथराव ,फायरिंग‌ दो‌ महिलाओ सहित तीन गिरफ्तार

पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कार्यकृताओ से आह्वान किया कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर ले जाकर मतदाताओं को बताए और हर घर वोट बनवाने के लिए संपर्क कर अभियान को सफल बनाएं। वोटर चेतना महाअभियान के जिला संयोजक एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने कहा की आगामी 25 व 26 नवंबर एवम 2 व 3 दिसंबर को हर बूथ पर बैठकर जिम्मेदार पदाधिकारी ,कार्यकर्ता नए मतदाताओं के नाम बढ़वाने की जिम्मेदारी हर हाल में निभाए। इस अवसर पर दिबियापुर विधानसभा के मंडल प्रभारी कुलदीप दुबे,जिला उपाध्यक्ष विकास गौर,मंडल अध्यक्ष दिबियापुर विकास गौर, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष माधव राजपूत, भाजयुमो जिला मंत्री शैलेंद्र राजपूत,अछल्दा के पूर्व चेयरमैन राजेश पोरवाल,राजेश अग्निहोत्री,यशवीर सिकरवार,कमलेश अवस्थी,जितेंद्र ,श्याम सिंह कुशवाहा,सौरभ राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version