Tejas khabar

भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी की विशेषताएं एवं योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे _ मानवेन्द्र सिंह चौहान

भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर पार्टी की विशेषताएं एवं योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे _ मानवेन्द्र सिंह चौहान

औरैया। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मानवेन्द्र सिंह चौहान ने निरीक्षण कर पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत सहित पार्टी के पदाधिकारियो,कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर कहा कि आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी एकजुट होकर जो भी प्रत्याशी कमल का फूल लेकर आये उसको जिताने में लगे सिर्फ प्रत्याशी न देखे कमल का फूल देखकर मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले।चुनाव से पूर्व तीनो विधानसभा में घर घर जाकर पार्टी की विशेषताएं एवं योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। पार्टी का अभी से वोटर बनाने के लिए घर – घर वोटर अभियान चलाया जा रहा है |

यह भी देखें : शाहजहांपुर में बदमाशों प्रोफेसर की चाकू से गोद कर की हत्या, सात अन्य को किया घायल

इसमें सभी लोग लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक कर उनके वोट बनवाने का कार्य करे। उन्होंने कहा की आज देश का बच्चा बच्चा जानता हैं की ये मोदी और योगी है,देश के ऐसे प्रधानमंत्री जिनको हर वर्ग हर धर्म की भावनाओं की चिंता है। आज भारत का प्रत्येक नागरिक जागरूक हैं इस इंडिया गठबंधन को न देखते हुए सिर्फ मोदी जी के लिए वोट करेगा नरेंद्र मोदी को भारत का प्रधानमंत्री बनायेगा। महागठबंधन का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नही दिखेगा।

यह भी देखें : राज्यपाल की अध्यक्षता में मदन मोहन मालवीय विश्वविद्यालय का आठवाँ दीक्षांत समारोह सम्पन्न

इससे पूर्व भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने जिला आगमन पर भाजपा एमएलसी का स्मृति चिहन, मांलार्पण, पट्टिका डालकर जोरदार स्वागत किया । वही स्वागत करने वालो में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा,भाजपा जिला महामंत्री धीरेंद्र गौर,कुलदीप दुबे,अनंग पाल सिंह तोमर,अवधेश शुक्ला, गिरीश तिवारी,कमलेश अवस्थी,भूरे चौबे,जगमोहन सिंह चौहान,राजेश पांडेय,राहुल गुप्ता, दीक्षांत गुप्ता,विशाल शुक्ला,सौरभ राजपूत,दिलीप मिश्रा,शुभम पाल, श्रध्दामनु चौहान,आशीष दुबे आदि लोग रहे।

Exit mobile version