Tejas khabar

अगले 100 दिन मिशन मोड में जुटे भाजपा कार्यकर्ता : आनंद सिंह

अगले 100 दिन मिशन मोड में जुटे भाजपा कार्यकर्ता : आनंद सिंह

औरैया । औरैया जिले के विभिन्न मंडलों में भाजपा की लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला हुई। दिबियापुर नगर के औरैया रोड पर स्थित अवंतीवाई पुस्तकालय में दिबियापुर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आनंद सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिये अगले 100 दिन महत्वपूर्ण हैं। इन 100 दिनों में कार्यकर्ताओं को बूथों को मजबूत व फुलप्रूफ बनाने में मिशन मोड में जुटना होगा।

यह भी देखें : टैंकर की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत

उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रचार का रोडमैप देकर 25 फरवरी से 5 मार्च तक लाभार्थी संपर्क अभियान चलेगा। संपर्क के दौरान कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों का पत्रक देने, घरों पर स्टीकर लगाने, लाभार्थी से संवाद कर सेल्फी लेने और डिटेल सरल ऐप पर अपलोड करने का काम करेंगे। मंडल प्रभारी विकास गौर ने बताया कि पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक बूथ पर 20 से 40 लाभार्थियों से संपर्क करेंगे।

मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने प्रत्येक बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाने के के लिए बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र दिया। इसके अलावा औरैया नगर में मंडल अध्यक्ष राम जी बाजपेई की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,ओरैया देहात में अभियान के सह संयोजक राहुल गुप्ता ,फफूंद में अवधेश शुक्ला ,प्रेम गुप्ता ने कार्यशाला में कार्यकेताओ को गुरुमंत्र दिए ।

Exit mobile version