अभियान के अंतर्गत एक बैठक का हुआ आयोजन
औरैया । गुरूवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन हुआ । बैठक में जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि बार्डर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के तीनों विधानसभा के बूथों पर पार्टी का कार्यक्रम संपन्न होना चाहिए, कार्य करने में कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी, जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है वह पार्टी के सच्ची निष्ठा और लगन के साथ पार्टी का काम करें और बूथ सशक्तिकरण अभियान में जुट जाएं।
यह भी देखें : शाह के बाद 05 अक्टूबर को नड्डा आ रहे हैं बिहार
भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि लोकसभा का चुनाव आ रहा है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं को मोदी जी की और योगी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं के आम जन मानस को बताएं। पार्टी का अभी से वोटर बनाने के लिए घर – घर वोटर अभियान चलाया जा रहा है । जिसमे कोई वोट बनने से छूटने न पाए उन सभी के वोट बनवाए और कार्यकर्ता के बल पर हम लोकसभा की सीट पर फिर जीत दर्ज कराएंगे,उन्होंने कहा की आज देश का बच्चा बच्चा जानता हैं की ये मोदी और योगी है,देश के ऐसे प्रधानमंत्री जिनको हर वर्ग हर धर्म की भावनाओं की चिंता है।जनता को जोड़ने पर कहा की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाना व हर निचले वर्ग तक पहुंचना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। बैठक में जिला के सभी पदाधिकारी तथा सभी मंडलों के अध्यक्ष एवम प्रभारी उपस्थित रहे।