औरैया ब्लॉक अजीतमल के जगन्नाथपुर में जिला पंचायत सदस्य आशुपाल एवं कई प्रधान बसपा को छोड़कर भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए
औरैया। गुरुवार को दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के दिबियापुर नगर के नारायणी मंडपम में व ओरैया विधानसभा के अजीतमल ब्लाक के जगन्नाथपुर में इटावा बीजेपी सांसद की मौजूदगी में वरिष्ट नेताओं ने भाजपा कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया । इस मौके पर क्षेत्र के कई पदाधिकारी,प्रधान , बीडीसी सदस्य,कार्यकर्ता मौजूद रहें । औरैया ब्लॉक अजीतमल के जगन्नाथपुर में जिला पंचायत सदस्य आशुपाल एवं कई प्रधान बसपा को छोड़कर भाजपा परिवार में सम्मिलित हुए। सभी को पार्टी में शामिल कर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने अजीतमल व दिबियापुर की कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए कहां सभी लोग एकजुट होकर लग जाए, और साइकिल हाथी को पछाड़ कर कमल को खिलाए ।
यह भी देखें : अमरनाथ यात्रा की 29 जून से शुरू होने की उम्मीद
हर मंडल के प्रत्येक बूथ पर 400 पार का नारा देकर कमल खिलाए। कहां कि योगी-मोदी का कमल निशान मांग रहा है हिंदुस्तान, इस नारे के साथ काम करें जिससे देश का विकास हो सके । डबल इंजन की सरकार तमाम योजनाएं चलाकर जनता को लाभ पहुंचाया है, कानून व्यवस्था का राज है ।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने जात पात भेदभाव को मिटा कर हर घर लाभ पहुंचाया है। इसलिए जनता भाजपा से स्नेह कर रही है। सभी कार्यकर्ता युद्ध स्तर से जुड़कर भाजपा के कमल के फूल को जिताने का काम करें । जब देश में मोदी की सरकार होगी तो विकास की रफ्तार ओर तेज होगी । वही औरैया एवं दिबियापुर विधानसभा में बहुत से कार्य हुए और हो रहे है ,दिबियापुर विधानसभा में मेडिकल कालेज ,रोडवेज बस अड्डा सहित अन्य कार्य हुए और लोकसभा चुनाव बाद दिबियापुर में नहर के पुल का काम शुरू होगा,केंद्रीय विद्यालय जो बंद होने की कगार पर था लोकसभा के प्रश्न कॉल में मुद्दा उठाकर केंद्रीय विद्यालय शुरू करवाया।
यह भी देखें : बहराइच में वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़,21 बाइक बरामद
भाजपा जिला प्रभारी आनंद सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,इटावा लोकसभा क्षेत्र के संयोजक रजनीश पांडेय, दिवियापुर विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा प्रभारी महेन्द्र मिश्रा, दिबियापुर विधानसभा संयोजक सरनाम शाक्य,जीत कुमारी दुबे,दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा, मनमोहन सिंह सेंगर,टीटू यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा,भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गिरीश तिवारी, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना,जीत कुमारी दुबे,चंद्रकांती मिश्रा,महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू सिंह चौहान, दिबियापुर मंडल अध्यक्ष जगमोहन चौहान,फफूंद मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा,बल्लपुर मंडल अध्यक्ष मान सिंह राजपूत,दिबियापुर मंडल प्रभारी विकास गौर,फफूंद मंडल प्रभारी अवधेश शुक्ला,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र कठेरिया, मनीष कठेरिया रहे।
यह भी देखें : बुलंदशहर में चार कुंतल नकली पनीर बरामद
संचालन जिला महामंत्री कौशल राजपूत ने किया। इसके उपरांत सर्राफा व्यापारी अरुण त्रिपाठी के यहां हो रही भागवत कथा में समीलित होकर आचार्य जी को मालार्पण,अंगवस्त्र पहनाकर आशीर्वाद लिया और कथा का श्रवण किया,इसके बाद इटावा सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया जिले के वरिष्ठ समाजसेवी राम कुमार अवस्थी के आवास पर गए और भाजपा की पट्टिका डालकर वरिष्ठ समाजसेवी राम कुमार अवस्थी का स्वागत किया।