- सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया गया पीएम का जन्मदिन
- जिले के कई जगहों कर विभिन्न कार्यकम हुए आयोजित
- दिबियापुर में राहगीरों का मुंह मीठा कराया
- भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन
औरैया। शनिवार को औरैया जिले में भाजपाइयों ने कई जगहों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया। दिबियापुर में औरैया रोड स्थित पूर्व कृषि राज्यमंत्री के कैंप कार्यालय पर कार्यकम संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता कमलेश अवस्थी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा ,सुखलाल गुप्ता,राजेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र पर मिष्ठान व केक खिलाकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया । सभी ने मोदी जी के द्वारा देश हित में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
यह भी देखें : पूजन के साथ भगवान विश्वकर्मा की निकाली गई ऐतिहासिक शोभायात्रा
इस अवसर पर भाजपा नेता अवधेश सिंह पिंकी, सतेंद्र सिंह भदौरिया, भगवती दुबे, जीतू अवस्थी , कुलदीप दुबे, मंजीत तिवारी, गोपाल गुप्ता, पंकज भदौरिया, आलोक दुबे, संगम मिश्रा, रिंकू तिवारी, प्रदीप कौशिक आदि लोग मौजूद रहे। वहीं समाजसेवी राजेन्द्र पोरवाल के नेतृत्व में राहगीरों को मिष्ठान वितरण किया गया । इस अवसर पर डॉ हरिबाबू गुप्ता, राजेश शुक्ला, हरिओम पोरवाल, आशीष तिवारी, सोनी यादव, नरेश पोरवाल टेशू, श्याम बाबू शर्मा, राम कुमार अवस्थी, श्री कृष्ण राजपूत, राज कुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी देखें : विधवा के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
उधर औरैया में सेवा पखवाड़ा के प्रथम दिन 100 शैय्या अस्पताल चिचौली में भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। औरैया नगर के 50 शैय्या अस्पताल में मरीजो को फल वितरण, पार्टी कार्यालय तुर्कीपुर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा की अध्यक्षता में कार्यलय पर प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनके चित्र पर जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे ने जिला के पदाधिकारियों के साथ तिलक, एवं मिठाई खिला कर उनका जन्मदिन हर्ष उल्लास के मनाया। इस मौके पर जिला महामंत्री शिव सिंह भारती, विशाल शुक्ला, श्यामू अवस्थी जगमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।