Home » यूपी में 80 सीटों पर जीतेगी भाजपा,मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: निषाद

यूपी में 80 सीटों पर जीतेगी भाजपा,मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: निषाद

by
यूपी में 80 सीटों पर जीतेगी भाजपा,मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री: निषाद

कुशीनगर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं गोरखपुर क्लस्टर के प्रभारी जयप्रकाश निषाद ने गुरुवार को दावा किया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर चुनाव जीतेगी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए श्री निषाद ने कहा कि गोरखपुर क्लस्टर के सभी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले से ज्यादा अंतर के साथ जीत दर्ज करेंगे तथा उत्तर प्रदेश में 80 सीटों पर ऐतिहासिक विजय और देश में 400 पार के साथ नरेन्द्र मोदी पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।

यह भी देखें : श्रीकृष्ण जन्मस्थान में खूब खेली गयी रावल की लठामार होली

क्लस्टर प्रभारी ने बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाकर एक-एक मतदाता तक पहुंचने और उन्हें केंद्र सरकार की 10 साल की योजनाओं की जानकारी देने जन-जन तक पहुंचने का टास्क दिया । सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि जनता में भाजपा के पक्ष में माहौल है। इसके बावजूद हम ढीले नहीं पड़ेंगे। कार्यकर्ताओ की लगन और मेहनत से तीन चुनाव हम जीते है और इस बार भी हम कार्यकर्ताओ के भरोसे इतिहास रचेंगे।
जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय ने बताया कि केंद्र में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए कुशीनगर जिला का एक-एक कार्यकर्ता पूरी तरह से चुनावी तैयारी में जुट गया है। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अब जमीनी स्तर पर काम करेंगे और आखिरी मतदाता तक केंद्र सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने और इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करेंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News