Home » शहीदों की याद में हर गांव में भाजपाई कलश में मिट्टी एकत्र करेंगे_ श्री राम मिश्रा

शहीदों की याद में हर गांव में भाजपाई कलश में मिट्टी एकत्र करेंगे_ श्री राम मिश्रा

by
शहीदों की याद में हर गांव में भाजपाई कलश में मिट्टी एकत्र करेंगे_ श्री राम मिश्रा

औरैया। देश के प्रधानमंत्री मोदी जी व उप्र के मुख्यमंत्री योगी जी के आहवान पर मेरी माटी मेरा देश अभियान को भाजपा अब जन-जन तक पहुंचाएगी। रविवार को ककोर के एक गेस्ट हाउस में भाजपा दिबियापुर मंडल की तैयारी बैठक संपन्न हुई जिसमे तय किया गया की मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत हर घर से भाजपा कार्यकर्ता मिट्टी एकत्र करेंगे। इसे लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती से एक दिन पहले दिल्ली पहुंचाया जाएगा। लोकसभा चुनाव से पूर्व मेरी माटी मेरा देश अभियान के जरिए भाजपा ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के मुद्दे को और धार देने का फैसला किया है। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा ने बताया कि यह अभियान वीरो ,वीरंगाओ को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया है ।

यह भी देखें : भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का बयान

जन-जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता लोगों के घरों में जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर से मिट्टी एकत्र करेंगे। प्रदेश भर से एकत्रित मिट्टी को दिल्ली कर्तव्य पथ पर भेजा जाएगा। प्रत्येक गांव में 75 पौधे लगाकर अमृत वाटिका बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 13 सितंबर तक हर घर, गांव, विकास खंड में कलशों में मिट्टी इकट्ठा की जाएगी।फिर बाद में एकत्र मिट्टी प्रदेश में भेजी जायेगी। बैठक में दिबियापुर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह कुशवाहा,महामंत्री रामू पांडेय के अलावा दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा जिला मंत्री इंद्रपाल सिंह पाल,, डा नारायण सिंह,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष माधव सिंह राजपूत के अलावा दिबियापुर मंडल के मंडल पदाधिकारी, मंडल प्रभारी एवं सेक्टर संयोजक व सेक्टर प्रभारी एवं मोर्चा ब प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, बुथ् अध्यक्ष मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News