जयपुर: राजस्थान में तमाम सियासी उठापठक के बाद राजनीति की हलचलें अब सामान्य होने लगी हैं। विधानसभा सत्र से ठीक पहले मुख्यमंत्री आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें पायलट और गहलोत गुट के सभी विधायक एकसाथ नजर आए ।सीएम गहलोत और सचिन पायलट की भी मुलाकात हुई। उधर भाजपा ने गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का एलान किया है । पायलट से सुलह और मुलाकात के बाद उत्साहित राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि विधानसभा में कांग्रेस खुद विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी ।
यह भी देखें : नेवल टेक्नोलॉजी एक्सिलरेशन काउंसिल एवं UPEIDA के मध्य MOU हस्ताक्षर हुआ, स्वदेशीकरण को मिलेगा बढ़ावा…
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हम विश्वास मत खुद लाएंगे विधानसभा में विधायकों की नाराजगी पर गहलोत ने कहा,किसी भी एमएलए की शिकायत है उसे दूर करेंगे। अभी चाहें अभी मिल लें।बाद में चाहे बाद में मिल लें।
यह भी देखें : यूपी में अचानक लाखों घरों की बिजली गुल, चाहे मंत्री आवास हो अस्पताल, अपार्टमेंट सब हुए प्रभावित
बता दें कि राजस्थान में शुक्रवार से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बीजेपी की इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुईं। जबकि केंद्रीय नेतृत्व की ओर से प्रतिनिधि ने भी बैठक में हिस्सा लिया ।बैठक के बाद भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान किया है कि वो कल ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। ऐसे में अशोक गहलोत सरकार के सामने बहुमत साबित करने की चुनौती है।
यह भी देखें : औरैया में अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार