Tejas khabar

कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अलग अलग गावो में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र बांटे

कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अलग अलग गावो में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने प्रमाण पत्र बांटे

भाजपा सांसद ने कम्बल भी वितरित किए

औरैया। भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुँचाने व योजनाओं के प्रति जागरूक करने हेतु विधानसभा औरैया की ग्राम पंचायत सिहौली,जसवंतपुर, सिखरना में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में इटावा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद प्रो डा रामशंकर कठेरिया ने भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता , अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, आशाराम राजपूत,यशवीर सिकरवार , डा सर्वेश कठेरिया आदि जनप्रतिनिधियों ,पदाधिकारियों की उपस्थिति में भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने, देश की समृद्धि, विरासत पर गर्व करने व देश की एकता को सुदृढ़ बनाए रखने की लोगों को शपथ ग्रहण करवाई और जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण करवाया ,वही लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित प्रमाण पत्र वितरित किए ।

यह भी देखें : संपूर्ण टीकाकरण कराएं, बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाएं

इसके अलावा भाग्यनगर विकास खंड के ग्राम पंचायत लख़नपुर में पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत , भाजपा के पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी ,भाजपा जिला मंत्री इंद्र पाल सिंह पाल,मंडल भाजपा के पदाधिकारियों ,प्रधान पति प्रवीन राजपूत ने लाभार्थियों से संवाद कर प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने ग्रामीणों को संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा की भी शपथ दिलवाई। संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। जिसमें ग्रामीणों को संबधित विभाग द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। लाभ के लिए संबंधित विभागों में रजिस्ट्रेशन भी किए गए।

यह भी देखें : भाजयुमो के पदाधिकारियों के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष ने बैठक कर आगामी कार्यक्रमो के बारे में की चर्चा

सहकारिता विभाग के द्वारा आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन के माध्यम से खेतों में नैनो यूरिया का छिड़काव करने का डेमो दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को आवास की चाबी,आयुष्मान,सम्मान निधि प्रमाण पत्र के प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर ब्लाक भाग्यनगर के एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारियों के अलावा भाजपा के डा नारायण सिंह,दिबियापुर विधानसभा विस्तारक भदौरिया जी,रामू पांडेय, सदानन्द राजपूत,आशीष कुशवाहा,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कन्हैया पांडेय,शिवम राजपूत के अलावा ग्राम पंचायत की मंत्री कल्पना शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version