Tejas khabar

भाजपा के जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों ने लगाई झाडू

भाजपा के जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों ने लगाई झाडू

औरैया। 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर रविवार को बीजेपी ने यूपी के सभी मंदिरों पर विशेष सफाई अभियान के प्रथम दिन रविवार को प्रातः औरैया नगर के गुरुद्वारा में “स्वच्छता सेवा अभियान” के अंतर्गत सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं संग झाड़ू लगाकर स्वच्छता सेवा की। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने सभी पार्टी के पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओ से अपील कर कहा की अपने अपने स्थानीय मंदिर में मंदिर स्वच्छता सेवा अभियान में ज़रूर भागीदारी करें। उन्होंने सभी संगठनों से भी आह्वान कर कहा कि पीएम मोदी की इस अनूठी मुहिम में सभी को बढ़-चढ़ कर आगे आना चाहिए।

यह भी देखें : समाधान दिवस पर आईं राजस्व संबंधी दो शिकायतें

सफाई के मामले में हमें उत्तर प्रदेश को पहले पायदान पर लाना है शुरू की। 21 जनवरी तक जिले में विशेष सफाई के साथ मंदिरों की भी सफाई की जाएगी। और आगामी 22 जनवरी को सभी के सहयोग से सभी मंदिरों में पूजन अर्चन सहित विभिन्न कार्यकम आयोजित होंगे। संच्छता अभियान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनगपाल सिंह तोमर, नगर अध्यक्ष श्यामू अवस्थी,राहुल गुप्ता,सोनू सोनी,मनीष भारती, अंशुल चतुर्वेदी,तरुण शर्मा, राम जी वाजपेई एवं गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के लोग उपस्थित रहे। वही भाजपा जिला प्रभारी आनंद कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों ने अलग अलग जगहों पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

Exit mobile version