BJP President Nadda asks Sonia, how much money did China give to Rajiv Gandhi Foundation and why?

देश

बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सोनिया से पूँछा आखिर चीन ने राजीव गांधी फाउंडेशन को कितना रुपया दिया और क्यो?

By

June 27, 2020

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

नई दिल्‍ली: चीन से तनाव के बीच आज भारतीय राजनीति में बड़ा उथल पुथल मच गया। चीन के साथ चल रहे शीत युद्ध ने भारत की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां आरोप प्रत्यारोप लेकर आमने सामने आ गयी है ।गम्भीर आरोप लेकर भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्‍होंने सीधा कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से दस सवाल प राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से कितना पैसा मिला। भाजपा अध्‍यक्ष ने कांग्रेस नेताओं से एक के बाद एक कुल 10 सवाल पूछे।

भाजपा अध्‍यक्ष ने कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि चीन की ओर से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा क्यों और कितना मिला । कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी भाजपा पर पलटवार करते हुए पूँछा कि आरएसएस ने अमेरिका से कितना पैसा लिया ? संघ नेता और भाजपा के नामी गिरामी लोग अपने अकॉउंटस को सार्वजनिक करे । खेड़ा ने कहा कि संघ नेता सुनील आम्बेकर के चीन से क्या रिश्ते है ? खेड़ा ने पूँछा कि आरएसएस समर्थित विवेकानंद फाउंडेशन का चीन से क्या रिश्ता है ?

यह भी देखें…अमेरिका ने चीन की घेराबंदी की,चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों को अब बीजा नहीं

भाजपा अध्‍यक्ष ने कहा मैं सोनिया जी को यह कहना चाहता हूं कि कोरोना के कारण या चीन की स्थिति के कारण मूल सवालों से बचने की कोशिश न करें। भारत की सेना देश की और हमारी सीमाओं की रक्षा करने में सक्षम है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। भाजपा अध्‍यक्ष ने अगला सवाल किया कि 130 करोड़ देशवासी जानना चाहते हैं कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए क्या-क्या काम किया और किस तरह से आपने देश के विश्‍वास के साथ विश्वासघात किया है ?

यह भी देखें…अंतरराष्ट्रीय उडानों पर 15 जुलाई तक रोक बढ़ी