Tejas khabar

भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक कर लिया औरैया विधानसभा संचालन समिति की तैयारियों का जायजा

भाजपा पदाधिकारियों ने बैठक कर लिया औरैया विधानसभा संचालन समिति की तैयारियों का जायजा

औरैया। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी सियासी गतिविधियां तेज कर दी है। यूँ तो विधानसभा चुनाव के एक माह बाद से भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी थी। चुनाव की रणभेरी बजते ही भाजपा के पदाधिकारियों ने जिला कार्यालय तुर्कीपुर में औरैया विधानसभा संचालन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। प्रत्येक कार्यकर्ता से उनको दिये गये दायित्व व उनके द्वारा कृत कार्यों की पूर्ण जानकारी ली गई।

यह भी देखें : सारण में मंदिर के पुजारी की हत्या

मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय तुर्कीपुर में जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं औरैया विधानसभा प्रभारी शिववीर सिंह भदौरिया ने बूथ स्तर तक की मैपिंग की अत्यन्त ही सूक्ष्मता के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना की और जो भी थोडा कार्य शेष रहा उसको अविलम्ब पूर्ण कराने को कहा। उन्होनें कहा कि आप सभी ने बहुत मेहनत कर यह कार्य किया है किन्तु जैसा कि इस बार सरकार ने धारा 370 हटाई है तो प्रत्येक बूथ पर 370 वोट पिछली बार से अधिक प्राप्त करने के लिए सभी को कमर कसनी होगी। शीर्ष नेतृत्व की ताकत तो आप सभी कार्यकर्ता हो, तो आपको सही दिशा में कार्य कर इस बार पिछली बार से अधिक वोट लेकर संगठन को और अधिक मजबूत करना है।

यह भी देखें : बाबा विश्वनाथ के दरबार में उमड़ा जनसैलाब

बैठक में उपस्थित औरैया विधान सभा संयोजक श्रीराम मिश्र ने आगामी 26 मार्च से 30 मार्च तक शक्ति केंद्र पर होली मिलन कार्यक्रम, 6 अप्रैल को पार्टी की स्थापना दिवस, नवरात्र पर नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम को किस प्रकार सम्पादित करना है, इसके विषय में विस्तार से चर्चा की। लोकसभा संयोजक एवं अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय ने संगठन द्वारा की जा रही तैयारियों से उपस्थित कार्यकर्ताओं को परिचित कराया। लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा ने पदाधिकारियों को उनके दिये गये दायित्व में क्या-क्या कार्य करने है के विषय में बताते हुये उस कार्य को निपुणता से सम्पादित करने के गुण सिखाये। विधान सभा विस्तारक कुलदीप गुप्ता ने कार्यकर्ताओं द्वारा बनायी गई योजना की समीक्षा की।

यह भी देखें : संभल में शातिर डकैत पुलिस को चकमा देकर फरार

अंत में जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत की प्रंशसा करते हुये कहा कि आप सभी तैयारी और उत्साह देखकर लगता है कि इस बार हम इटावा लोकसभा को इतने बड़े अन्तर से जीतेगें कि विरोधी जीत के अंतर को देखकर अपने दाँतों तले उंगली दबाने को विवश होगें। उन्होंने कहा कि यह आप सभी की ऊर्जा ही है पूरा देश आज राममय हो रहा है, जिसे देखकर लगरहा है कि निश्चित रूप से इस बार आप सभी रामलला को 400 पार की जीत समर्पित करेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि आप सभी तो साधुवाद के पात्र है जो दिन-रात बिना स्वार्थ के संगठन के विस्तार और कार्य में लगे हुये है। उन्होंने मीडिया के साथियों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भाजपा के जिला पदाधिकारी सहित मण्डल अध्यक्ष और भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

वही भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस व राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर चर्चा की । समन्वय बैठक में लोकसभा संयोजक रजनीश पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,विधानसभा प्रभारी औरैया एवं भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष शिववीर सिंह ,राहुल गुप्ता,यशवीर सिंह सिकरवार सहित अपना दल एस जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश पाल, अपना दल एस बौद्धिक मंच के प्रदेश सचिव हरिओम बाजपेई,महिला मंच की जिला महामंत्री दौलती देवी मौजूद रही।

Exit mobile version