Home » बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से जलने से मौत

बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से जलने से मौत

by
बाबा के साथ किया जोशी
बाबा के साथ किया जोशी
  • आठ साल की पोती किया की इलाज के दौरान हुई मौत
  • दीवाली की रात पटाखा जलाते वक्त गंभीर रूप से झुलस गई थी किया जोशी

प्रयागराज। इलाहाबाद की सांसद और पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की 8 वर्षीय पोती की सोमवार रात अस्पताल में मौत हो गई। सांसद रीता बहुगुणा के बेटे मयंक जोशी की बेटी किया दिवाली की रात पटाखा जलाने के दौरान गंभीर रूप से झुलस गई थी।

साठ फीसदी से ज़्यादा झुलसी किया का निजी अस्पताल में किया जा रहा था शुरुआती इलाज। सोमवार रात इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
आज दिन में एयर एम्बुलेंस से किया को दिल्ली शिफ्ट किया जाना था, लेकिन शिफ्टिंग से पहले ही इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। सांसद रीता जोशी ने हादसे के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सीएम योगी से बात कर बेहतर इलाज को मदद मांगी थी। बताया जाता है कि किया का आगे का इलाज दिल्ली के मिलिट्री हॉस्पिटल में होना था।
8 साल की किया कुछ दिन पहले ही कोरोना से ठीक हुई थी।गुड़गांव के अस्पताल में दादी रीता बहुगुणा जोशी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किया का इलाज हुआ था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News