देहरादून। योग गुरू रामदेव बाबा पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बाबा साहब पंतजलि ब्रांड के नाम से नकली घी बेच रहे है। यही नहीं इसके साथ ही रामदेव पर गलीत तरीकें से कपाल भाति सिखाने को लेकर भी तंज कसा है। जिसमें उनके उपदेशों का पालन करने वाले पर गहरा negative प्रभाव पड़ा है। बृजभूषण शरण सिंह ने लोगों को बाजार से घी खरीदने के बजाय घर में गाय या भैंस रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कमजोर का बच्चा कमजोर पैदा होता है। स्वस्थ व्यक्ति का बच्चा स्वस्थ पैदा होता है। स्वस्थ रहने के लिए घरों में साफ-सफाई और शुद्ध दूध और घी का होना बहुत जरूरी है।
यह भी देखें: उद्घाटन वाले दिन रेस्टोरेंट में लगी आग, गैस सिलेंडर लिक होने से लगी आग
जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद ने औपचारिक रूप से स्पष्ट किया कि मैं जल्द ही संतों की एक बैठक बुलाऊंगा और उनसे महर्षि पतंजलि के नाम का शोषण बंद करने का आग्रह करूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि रामदेव के समर्थकों द्वारा बनाए और बेचे जा रहे नकली दूध उत्पादों के खिलाफ मेरे आंदोलन को संत अपना आशीर्वाद दें।उन्होंने आगे कहा कि नकली घी पर उनके बयान पर रामदेव ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा था और माफी मांगने को कहा था।उन्होंने कहा, मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा और मैंने जो कहा है उस पर कायम हूं।