बाबू के खिलाफ कानपुर देहात में बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी बैठे धरने पर बैठे

कानपुर देहात

बाबू के खिलाफ कानपुर देहात में बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी बैठे धरने पर बैठे

By

October 08, 2021

बाबू के खिलाफ कानपुर देहात में बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी बैठे धरने पर बैठे

कानपुर देहात । यूपी के जनपद कानपुर देहात में उस समय जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया जब सत्ताधारी दल बीजेपी के अकबरपुर रनियां कानपुर देहात की सदर विधानसभा क्षेत्र की विधायिका प्रतिभा शुक्ला और उनके पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी विकास भवन के गेट के बाहर अपने समर्थकों के साथ बैठ गई। बीजेपी विधायक और पूर्व सांसद डीआरडीए के लिपिक आमोद प्रताप सिंह पर भ्रष्टाचार करने और शिकायत करने पर उनके साथ अपभद्रता करने का आरोप लगाते हुए जमीन पर ही धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना मिलने पर जिले के आलाधिकारियों के हड़कंप मंच गया। आनन फानन मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय मौके पर पहुंची और विधायक एवं उनके पति को मामले की जांच कर कार्यवाही करने का भरोषा दिला देर शाम धरना समाप्त कराया।

यह भी देखें : शारदीय नवरात्र के पहले दिन दिखी भारी आस्था

दरअसल अकबरपुर रनियां से बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला ने अपनी विधायक निधि से एक दिव्यांग को इलेक्ट्रॉनिक ट्राई साइकिल देने का पत्र डीआरडीए विभाग को लिखा था। जिसके बाद दिव्यांग ने डीआरडीए के बाबू आमोद प्रताप सिंह द्वारा रुपए मांगे जाने की शिकायत विधायक से की।जिसके बाद गुरुवार को बीजेपी विधायक प्रतिभा शुक्ला अपने पति पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी के साथ विकास भवन अधिकारियों से शिकायत करने पहुंची। इस दौरान डीआरडीए के बाबू आमोद प्रताप सिंह से उनकी तीखी बहस हुई । इतना ही नही दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई।

यह भी देखें : अकबरपुर थाने के चालक पर पैसा लेने का आरोप

इसके बाद नाराज विधायक अपने पति पूर्व सांसद के साथ अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने में बैठ गई। सूचना पर उनके समर्थक भी विकास भवन पहुंच गए और धरने में विधायक और पूर्व सांसद का साथ देने लगे। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली। काफी मान मनौवल और कार्यवाही के आश्वासन के बाद विधायक और पूर्व सांसद ने धरने को समाप्त किया।

यह भी देखें : पीएचसी डॉक्टर कोरोना काल से नदारत