Home » भाजपा मंडल कार्यकर्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ

भाजपा मंडल कार्यकर्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ

by
भाजपा मंडल कार्यकर्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ
भाजपा मंडल कार्यकर्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ

फफूंद । नगर के गैल वाटिका गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी मंडल फफूंद का कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन हुआ । इस मौके पर आये वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये ।

गुरुवार को नगर के गैल वाटिका गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी मंडल फफूंद कार्यकर्ता प्रशिक्षण की द्वितीय दिवस में पांच सत्रों में अलग-अलग वक्ताओं द्वारा प्रशिक्षित किया गया। जिसमें द्वितीय दिवस के प्रथम व द्वितीय सत्र में आये गोपाल मोहन शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष इटावा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर उन्होंने शेष जानकारी कार्यकर्ताओं को साझा की । तृतीय सत्र में गोपाल अवस्थी क्षेत्रीय संयोजक आईटी सेल ने प्रशिक्षित किया ।

यह भी देखें :सरकार के किसान विरोधी रवैया के खिलाफ जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

चतुर्थ सत्र में पर्वत सिंह यादव क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने संबोधित किया । पांचवें सत्र को भारतीय जनता पार्टी इटावा की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने प्रशिक्षण दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल के अध्यक्ष गोविंद मिश्रा व संचालन जिला उपाध्यक्ष अमर चंद राठौर ने किया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता , जिला मंत्री कौशल राजपूत, क्षेत्रीय मंत्री कानपुर /बुंदेलखंड अल्पसंख्यक मोर्चा सलीम खान, पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्च जीत कुमारी दुबे,जिला कार्यसमिति सदस्य विमल चौहान ,अर्पित दीक्षित, अनुज दुबे,कंचन श्रीवास्तव,पूनम शुक्ला, मिथिलेश राजपूत,गीता कुशवाहा,सभासद प्रबल शर्मा, सर्वेश पाल,संतोष कुशवाहा,प्रीत श्रीवास्तव, गोपाल कृष्ण मिश्रा सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी देखें :बिजली के करेन्ट से घर के इकलौते पुत्र की मौत, कोहराम

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News