औरैया। अयोध्या में रामलाल के भव्य मंदिर निर्माण हेतु बुधवार को भूमिपूजन के उपलक्ष्य में दीपक जलाने के बाद जय श्रीराम के उदघोष के साथ हर्ष फायरिंग करने के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) औरैया के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी देखें : श्रीराम मंदिर के पूजन के बाद इमाम एशोसिएशन ने रागा बेसुरा अलाप
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल कमलेश नारायण पाण्डेय ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना अजीतमल क्षेत्र के कस्बा बाबरपुर में बीती शाम हर्ष फायरिंग किये जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसे संज्ञान में लेने के बाद पता चला कि कस्बा के विद्यानगर निवासी रजनीश पाण्डेय पुत्र हरीनारायण द्वारा हर्ष फायरिंग की गयी है। जिस पर रजनीश पाण्डेय के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर असलहा की बरामदगी एवं उनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई है।
यह भी देखें : मणिकर्णिका अब बनाएगी राममंदिर के संघर्ष पर फ़िल्म
उधर भाजपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रजनीश पाण्डेय का कहा है कि वीडियो दस साल पुराना है, जिसका सहारा लेकर उनके विरोधी घृणित राजनीति कर रहे हैं और एक साजिश के तहत पुलिस से मिलकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि घटिया स्तर की राजनीति करने वालों के मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे। वहीं भाजपा नेता पर मुकदमा दर्ज किए जाने से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त हो गया है।