Home » पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक की मौत पर भाजपा नेता राष्ट्रपति की चौखट पर पहुँचे

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक की मौत पर भाजपा नेता राष्ट्रपति की चौखट पर पहुँचे

by
भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक की मौत पर भाजपा नेता राष्ट्रपति की चौखट पर पहुँचे

प्रदेश भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन पहुँचे

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रे की आत्महत्या के बाद राज्य से लेकर दिल्ली तक राजनीति गर्माने लगी है। इस मुद्दे पर भाजपा जहां एक ओर राज्य में 12 घन्टे का बंद रखा है वहीं दूसरी ओर राज्य भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आज दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है। इस मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जंगलराज चल रहा है । हमें पश्चिम बंगाल की किसी भी एजेंसी पर भरोसा नहीं है, इसलिए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबीआई से करायी जाय।

यह भी देखें…गहलोत ने पायलट और दो समर्थक मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया

विजयवर्गीय ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मसले पर राष्ट्रपति जी को अवगत कराया है और न्याय की मांग की है।
गौरतलब कि राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पश्चिम बंगाल भाजपा के अन्य नेताओं के अलावा केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सोमवार को पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक का शव घर के पास रस्सी से लटका हुआ मिला थौ। इस पर पश्चिम बंगाल भाजपा ने उत्तर दिनाजपुर में आरक्षित सीट हेमताबाद के भाजपा विधायक देवेंद्र नाथ रे की मौत का आरोप टीएमसी पर लगाया है। उधर, पुलिस ने भाजपा विधायक की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। बंगाल पुलिस का कहना है कि ये मामला आत्महत्या का

यह भी देखें…PWD के विभिन्न कार्यों का सीएम ने शिलान्यास व लोकार्पण किया

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News