नई दिल्ली। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर दिल्ली की सियासत का पारा चढ़ गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी विधायकों द्वारा फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग पर कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ यूट्यूब पर ‘अपलोड’ कर इसे सबके लिए टैक्स फ्री कर देना चाहिए। केजरीवाल के इस बयान के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने मुख्यमंत्री को शहरी नक्सल करार दिया। अमित मालवीय सीएम केजरीवाल के बयान का वीडियो क्लिप ट्वीट करते हुए लिखा, केवल एक अमानवीय, क्रूर और भ्रष्ट दिमाग ही कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर हंस सकता है और उसे नकार सकता है।
यह भी देखें : हिजाब विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख,मामले को सनसनीखेज न बनाये, शीघ्र सुनवाई से भी किया इंकार
कश्मीर फाइल्स को फर्जी फिल्म बताकर केजरीवाल ने 32 सालों से अपने ही देश में शरणार्थी बनकर जीने को मजबूर हिंदू समुदाय के जख्मों को चीर दिया है। सीएम केजरीवाल बॉलीवुड फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘सांड की आंख’ को टैक्स फ्री कर चुके हैं। इसको लेकर भी मालवीय ने उन पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया कि, “केजरीवाल ने इन फ़िल्मों को यू ट्यूब पर डालने की सलाह क्यों नहीं दी ? दिल्ली में टैक्स फ़्री क्यों किया? और इनमें से किन किन के चरणों में केजरीवाल गिरा होगा? क्योंकि कश्मीर फ़ाइल्ज़ हिंदुओं के नरसंहार की दास्तान दिखा रही है,
यह भी देखें : पीएम मोदी ने गुजरात के बीजेपी सांसदों से की मुलाकात, सरकारी आवास पर की मुलाकात
इसलिए इस अर्बन नक्सल के पेट में दर्द हो रहा है? दरअसल, दिल्ली विधानसभा में गुरुवार को आतंकवाद के कारण कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ने राजनीतिक बहस छिड़ी। बीजेपी शासित राज्यों ने या तो कर रियायतों की पेशकश की है, या सरकारी कर्मचारियों को इसे देखने के लिए विशेष अवकाश दिया है। हालांकि, विपक्ष ने फिल्म को एकतरफा और बेहद हिंसक करार दिया है।
यह भी देखें : शहादत को नमन करने के लिए खून से बनाए भगत सिंह के चित्र
केजरीवाल ने कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल के बुधवार को दिल्ली विधानसभा में अभिभाषण के दौरान भाजपा नेताओं ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करने की मांग की। केजरीवाल ने विधानसभा में कहा, “ वे (भाजपा) मांग कर रहे हैं कि दिल्ली में फिल्म को कर मुक्त किया जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दें, फिल्म सब के लिए नि:शुल्क हो जाएगी और हर कोई इसे देख पाएगा।”