आदमपुर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी विप्लव देव ने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय के संकल्प के साथ केन्द्र व विभिन्न राज्यों में काम कर रही है, सरकार के अंत्योदय के कार्यों से खुश है और सरकार के इन्हीं कार्यों की बदौलत जनता आदमपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाएगी। श्री देव आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आदमपुर उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार भव्य बिश्नोई चुनाव लड़ रहा है, हमें आदमपुर में कमल खिलाना है। हर कार्यकर्ता चुनाव तक कड़ी मेहनत करे और भव्य बिश्नोई को एक लाख वोट पार करवाकर ही दम लें क्योंकि हमें कमल के फूल की ऐतिहासिक जीत करवाकर विपक्ष को करारा जवाब देना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और पार्टी के हित के लिए
यह भी देखें: बिलखती रही प्रसूता, नहीं मिला उपचार रेफर होने की बाद तोड़ा दम
कार्यकर्ता जो ठान लेते हैं, उसे अवश्य पूरा करते हैं। पार्टी ने आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई को एक लाख वोट पार करवाने का संकल्प लिया है और उन्हें विश्वास है कि अपनी मेहनत के दम पर पार्टी यह लक्ष्य अवश्य हासिल करेग। उन्होंने कहा कि आदमपुर में भाजपा ने युवा चेहरे भव्य को प्रत्याशी बनाया है, युवा उर्जावान होते हैं, वे विधायक बनकर क्षेत्र के विकास को गति देंगे, सरकार के काम में और ज्यादा सहयोग करेंगे। उन्होंने सांसद बृजेन्द्र, पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई व उम्मीदवार भव्य बिश्नोई को त्रिदेव बताया और कहा कि ये सब मिलकर आदमपुर का विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा वीरों की धरती है, हरियाणा के लोग सम्मान चाहते हैं, इनके मन में कोई पाप नहीं है और यहां के लोग जैसे अंदर है, वैसे ही बाहर हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोग सेना में भर्ती होकर देश का सुरक्षा का जिम्मा उठाते है और खाद्यान्न उत्पादन करके देश को रोटी भी खिलाते हैं।