Tejas khabar

भाजपा ने औरैया की गीता शाक्य समेत राज्यसभा के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में उतारे

भाजपा ने औरैया की गीता शाक्य समेत राज्यसभा के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में उतारे
भाजपा ने औरैया की गीता शाक्य समेत राज्यसभा के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में उतारे

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में रिक्त राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए औरैया की गीता शाक्य समेत 8 नामों का ऐलान कर दिया। यूपी की 10 सीटों पर राज्यसभा के लिए निर्वाचन होना है। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा राष्ट्रीय महासचिव कार्यालय प्रमुख अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी पार्टी उम्मीदवारों की सूची में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का नाम भी शामिल है। इसके अलावा सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम औरैया की पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष व प्रदेश संगठन में मंत्री रहीं गीता शाक्य का है। अरुण सिंह, हरिद्वार दुबे, बृजलाल, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर, बीएल वर्मा, सीमा द्विवेदी को भी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

यह भी देखें : औरैया में बाजरे के खेत में मिला बालिका का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

संख्या बल के आधार पर पहले माना जा रहा था कि भारतीय जनता पार्टी 9 सीट आसानी से जीत सकती है, लेकिन सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की ओर से श्री राम गौतम द्वारा नामांकन कराए जाने से नवमी सीट के लिए घमासान होना तय माना जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने अपने महासचिव प्रोफ़ेसर रामगोपाल यादव को फिर से राज्यसभा भेजने के लिए उम्मीदवार बनाया है।

यह भी देखें : किसान यूनियन ने पंचायत कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

गीता शाक्य
Exit mobile version