औरैया। भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने लखनऊ जाकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आर्शीवाद प्राप्त किया एवं उनको भाजपा कार्यकर्ताओ एवं जिले की समस्याओं से अवगत कराया और आयुष्मान भव: योजना के लाभार्थियों के चयन के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की,वही मुख्यमंत्री ने जिलाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि आयुष्मान भव: योजना में परिवार के यूनिट की समस्या को खत्म करने का आश्वासन दिया और कहा की सभी पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे।
देखें : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों जोरों पर
जिलाध्यक्ष के साथ जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरि ,सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया मौजूद रही। मालूम हो कि जिलाध्यक्ष बनने में बाद कार्यकर्ताओं ने जो समस्याएं बताई उनका जिलाध्यक्ष ने निस्तारण करने का आश्वाशन दिया था ।इसी के तहत उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता की । जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा की भाजपा कार्यकर्ताओ की समस्यायो और आयुष्मान कार्ड बनने में हो रहीं परेशानियों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था । जिसे मुख्यमंत्री ने निस्तारण करने की बात कही । कार्यकर्ता ही भाजपा की ताकत है उनकी समस्याएं निस्तारण करना मेरा लक्ष्य है।