औरैया। गोपाल वाटिका गेस्ट हाउस में सिवनी मध्य प्रदेश से पधारी ब्रह्माकुमारी गीता जी के मुख से भागवत व गीता ज्ञान कथा लोगों ने श्रवण किया। वही गीता बहन ब्रह्माकुमारी ने लोगों को बुराइयां छोड़ने के लिए दृढ़ संकल्प दिलाया। और उन्होंने कहा बीड़ी गुटखा सिगरेट शराब ड्रग्स आदि का सेवन घातक है यह बुराई है इनका त्याग कर दें इनकी वजह से घर गृहस्थी में क्लेश होता है |
यह भी देखें : विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत कर किया गया सम्मानित
अतः यह सब बुराइयों का हवन रूपी आहुति देकर बुराइयों की आहुति देकर इनको छोड़ दें ।यही मेरी असली दक्षिण होगी । उन्होंने गीता में लिखे भागवत कथा का विस्तार से वर्णन किया और लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया । इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने गीता बहन जी को शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भाजपा जिला प्रभारी प्रमोद अग्रहरी ,नरेंद्र गुप्ता आदि ने गीता बहन जी से आशीर्वाद लिया।