Tejas khabar

भाजपा जिलाध्यक्ष ने एरवाकटरा में कार्यकर्ताओ संग प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना

भाजपा जिलाध्यक्ष ने एरवाकटरा में कार्यकर्ताओ संग प्रधानमंत्री की मन की बात को सुना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अस्पताल में आयुष्मान भव मेला में किया प्रतिभाग

औरैया। रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 105 वे संस्करण मन की बात कार्यक्रम को भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने बिधूना विधान सभा के एरवाकटरा मंडल के बूथ न0 15 में बूथ अध्यक्ष एवं उनकी टीम के साथ सुना। इस अवसर पर ऐरवाकटरा मंडल अध्यक्ष हरिनारायण तिवारी, सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य ,अभय सिंह सेंगर सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे|| वही भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की श्रंखला में/सातवे दिन रविवार को भाजपा जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने आयुष्मान भाव कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र बिधूना एवम एरवाकटरा में अस्पताल का निरीक्षण कर आयुष्मान की जानकारी ली।

यह भी देखें : पौधों की कटाई-छंटाई कर चलाया स्वच्छता अभियान

वही दिबियापुर सीएचसी में पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने फीता काटकर आयुष्मान भव मेला का शुभारंभ किया और उपस्थित लोगो को आयुष्मान भव के कार्यकम पर विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर डिप्टी सीएमओ राकेश सिंह ,सीएचसी अधीक्षक डा विजय आनंद, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश अग्निहोत्री,पूर्व जिला उपाध्यक्ष गिरीश तिवारी,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, सदानंद राजपूत आदि लोग उपस्थित रहे। बिधूना विधान सभा क्षेत्र में कन्नौज सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रिया शाक्य ने सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष्मान भव: कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐरवाकटरा अस्पताल में मुख्य रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

यह भी देखें : बारिश से बेपरवाह लाखों तीर्थयात्रियों ने की गहवर वन की परिक्रमा

वही जिला अध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता के निर्देशानुसार सेवा पखवाड़ा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरपुर में जिला मंत्री विशाल शुक्ला ने पहुंचकर आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। और आस पास के गांव के रहने वाले को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। वही मरीजों से अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्थाओ के बारें में जाना और केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।। इस अवसर पर डॉक्टर राम द्विवेदी फार्मा० राम गोपाल वाजपेई ,सतीश कुमार गांधी , कर्मचारी सुनील कुमार ,कमला देवी उपस्थित रहें।।

Exit mobile version