जिलाध्यक्ष बोले- नए मतदाताओं की जागरूकता से तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी
औरैया। जिले के सभी बूथों पर भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना। मोदी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंच कर 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का कार्यक्रम भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कार्यकर्ताओ संग औरैया विधानसभा के अन्तर्गत औरैया नगर के बूथ संख्या 304 खिड़की साहबराय क्रानिक अकादमी के संचालक कपिल गुप्ता के आवास पर सुना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 109वें एपिसोड की शुरुआत अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से कर देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांध दिया। कहा कि सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम, सबके हृदय में राम, देश के अनेकों लोगों ने इस दौरान राम भजन गाकर उन्हें श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने रामज्योति जलाई। दीपावली मनाई।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दो डंपर आपस में भिड़े, लगी आग तीन लोग घायल
देश ने सामूहिकता की शक्ति देखी, जो विकसित भारत के हमारे संकल्पों का भी बहुत बड़ा आधार है। मैंने देश के लोगों से आग्रह किया था कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक स्वच्छता का अभियान चलाया जाए। मुझे अच्छा लगा कि लाखों लोगों ने श्रद्धाभाव से जुड़कर अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की साफ़-सफाई की। मुझे कितने ही लोगों ने इससे जुड़ी तस्वीरें भेजी हैं। ये भावना रुकनी नहीं चाहिए, ये अभियान रुकना नहीं चाहिए। सामूहिकता की यही शक्ति, हमारे देश को सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी। जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई है। जिसमें पीएम मोदी का अहम योगदान रहा है।
चेयरमैन ने किया ध्वजारोहण
अभी हमारा नमो मतदाता सम्मेलन पूरे भारत में आयोजित हुआ है। संगठन की ओर से कार्य किया जा रहा है और नए मतदाताओं की जागरूकता से तीसरी बार नरेंद्र मोदीजी भव्य रूप से प्रधानमंत्री बनेंगे। मन की बात सुनने वालो में औरैया मंडल अध्यक्ष राम जी बाजपेई,अंशुल चतुर्वेदी,राहुल गुप्ता,अजय वर्मा,ओरैया विधानसभा विस्तारक कुलदीप गुप्ता, तरुण शर्मा, मीरा शिवहरे, मन की बात के संयोजक विशाल त्रिवेदी मौजूद रहे ,वही दिबियापुर मंडल अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने बूढ़ादाना सहित दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने व अन्य भाजपाइयों ने अपने अपने बूथ पर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी।